शिवमय हुआ पूरा वातावरण,शिवालयों में जलाभिषेक करने सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़,शिव आराधना में लीन नजर आए भक्त, जगह जगह भजन-कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन,निकलेगी भोलेनाथ की बारात

0

शिवमय हुआ पूरा वातावरण,शिवालयों में जलाभिषेक करने सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़,शिव आराधना में लीन नजर आए भक्त, जगह जगह भजन-कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन,निकलेगी भोलेनाथ की बारात
कटनी।। भगवान भोलेनाथ की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि शहर सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा। शिवभक्तों के द्वारा पर्व को लेकर शहर से लेकर गांव तक शिवालय सजाये गए हैं। महाशिवरात्रि पर सुबह से भगवान का पूजन, अभिषेक, रुद्राभिषेक, हवन, आरती व प्रसाद का वितरण का क्रम जारी है जगह-जगह बाबा की बारात निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि का पावन पर्व शहर और ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। नगर के प्राचीन शिवालयों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम जारी है श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन नजर आ रहे वहीं मंदिर समितियों द्वारा भव्य आयोजन किए जा रहे है। शिव भक्त पूरे दिन शिव आराधना करते नज़र आए और रात्रि में जागरण व भजन-कीर्तन होगा। हर ओर शिवमय वातावरण रहेगा। शहर के प्रमुख मार्गों पर सजावट की गयी, जिससे महाशिवरात्रि का पर्व और भी भव्य लग रहा। शहर का प्रमुख आयोजन विश्वकर्मा पार्क के आगे स्थित प्राचीन मधई मंदिर में विविध आयोजन किए जा रहे सुबह 4 बजे भस्म आरती, 7 बजे से 12 बजे तक भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दर्शन व पूजन किया जा रहा मंदिर के पुजारी बिहारी महाराज ने बताया कि दोपहर 3 बजे से भव्य भगवान शंकर की बारात व शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 7.30 बजे से महाआरती व प्रसाद का वितरण होगा। बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। बारात में श्रद्धालु भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन करेंगे। भक्ति संगीत, झांकियों और ढोल-नगाड़ों के बीच भक्तगण ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ शामिल होंगे। शाम को श्यामा श्याम भजन मंडल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।


यहां भी निकलेगी भोलेनाथ की बारात
बरही नगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी में लोग जुटे है। हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ की बारात देखने लोग पहुंचेगे। भगवान भोलेनाथ की बारात नगर के राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार कमानिया गेट बस स्टैंड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजयनाथ धाम पहुंचेगी जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।
नगर के विजयनाथ धाम शिव मंदिर में विराजमान भूप्रकट भोलेनाथ की बारात प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं ऐतिहासिक कार्यक्रम में भूतनाथ नंदी औधड़दानी शामिल होंगे जो आकर्षण का केंद्र बनेगा, जिसे देखने लोगों का हजूम उमड़ेगा। वहीं लोगों में भारी उत्साह का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था में जगह- जगह पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात रहेगा।

रूपनाथ धाम में हुआ आयोजन
ग्रामीण इलाकों में भी महाशिवरात्रि पर्व की खासी धूम रहेगा। बहोरीबंद स्थित रूपनाथ धाम में भी भगवान भोलेनाथ की विशेष अराधना की जारहीं। इसके अलावा हुनमत कुटी आश्रम देवरीकलां में पूजन का आयोजन हुआ ग्राम गुलवारा उपसरपंच ने बताया कि मंदिर में सुबह 10 बजे से अभिषेक, 12 बजे से प्रसाद वितरण किया गया शाम को भगवान शिवजी की बारात निकाली जाएगी।

अन्य मंदिरों में भी होगा विशेष आयोजन
शहर के अन्य मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान और पूजा-अर्चना की जारहीं। मंदिर समितियां इस पावन पर्व को भव्य रूप दिया गया और विद्युत साज-सज्जा की अभिषेक, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप जैसे धार्मिक अनुष्ठान का दौर जारी है भजन संध्या, प्रवचन और शिव तांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भंडारे और सेवा शिविर भी लगाए गए। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है।


इन मंदिरों में रहीं शिवरात्री की धूम
शहर के अन्य शिवालयों में भी पर्व की धूम रहीं गुरुनानक वार्ड स्थित शिव मंदिर, हीरागंज स्थित शिव मंदिर, अधारकाप शिव मंदिर, घंटाघर शिव मंदिर, मधुर महादेव, गौरीशंकर मंदिर माधवनगर, शिव मंदिर माधवनगर नगर, शिवमंदिर एसकेपी, शिव मंदिर दुर्गाचौक, शिव मंदिर साधूराम स्कूल, शिव मंदिर माई नदी सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में धूम रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *