जय श्रीराम के जयकारा से गूंजा समूचा नगर

सगरा मंदिर से निकली अक्षत कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
उमरिया। अयोध्या उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को श्रीराम जी प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसको लेकर समूचे जिले में खुशी की लहर है। जिले में भी 20 जनवरी को जिला मुख्यालय के सगरा धाम मंदिर से अयोध्या से आये अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली गई, जो स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, शांति मार्ग, राम जानकी मंदिर से होते हुए गांधी चौक पहुँची, जहां यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में सैकड़ो कि संख्या में श्रदालु गण उपस्थित रहे। यात्रा में जय श्री राम के जयकारों से समूचा नगर गुंजायमान रहा।
पुष्प वर्षा से जगह-जगह हुआ स्वागत
यात्रा में श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण एवं हनुमान जी रथ में विराजमान रहे, जिनका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक में पुष्प वर्षा के साथ राम जी एवं उनके भक्तों का अभिनंदन किया गया। यात्रा के दौरान मंडलियों के द्वारा श्रीराम जी की भजनों को गाया। यात्रा के दौरान छोटे, बड़े एवं बुजुर्गों में उत्साह का वातावरण देखा गया।