युवक की खदान में डूबने की आशंका परिजनों ने की जाहिर मौके पर पुलिस बल मौजूद , घर से नहाने के लिए कहकर निकला था युवक
युवक की खदान में डूबने की आशंका परिजनों ने की जाहिर मौके पर पुलिस बल मौजूद , घर से नहाने के लिए कहकर निकला था युवक
कटनी ॥ रंगनाथ थाना अंतर्गत चेतना टावर के समीप स्थित खदान में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका पर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. खदान के आसपास लोगों का भारी संख्या में हुजूम लग गया घटना की आशंका पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अलग किया वहीं परिजनों ने व्यक्ति के खदान में डूबने की आशंका जाहिर की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगनाथ थाना अंतर्गत चेतना टावर समीप स्थित खदान में बाबूलाल कोल पिता भूरा कोल 45 वर्ष निवासी वंशस्वरूप वार्ड , चंदी की दफाई, दुर्गा मंदिर के पास घर से नहाने के लिए कहकर निकला था जिसके कुछ देर बाद वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोज खबर की तों चेतना टावर के पास स्थित खदान के पास बाबूलाल की बाइक क्रमांक .MP21MF 7304 और पेड़ के पास जूते और खदान के तट पर युवक के कपड़े मिले इसके बाद परिजनों के द्वारा युवक की खदान में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है संपूर्ण जानकारी के बाद पुलिस के द्वारा जानकारी एकत्र कर गोताखोरों की मदद से युवक को खदान के अंदर पानी में खोजने का प्रयास भी किया जाएगा फिलहाल खदान से किसी युवक का शव बरामद नहीं हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है घटनास्थल पर पुलिस के जवान भी मौजूद है और खदान के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाकौशल में पल्लेदारी का काम करता था। और प्रतिदिन खदान में नहाने के लिए जाया करता था वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।