आत्मघाती आहट दे रहा परिवार, साहूकार बेखौफ_कौन दिलाएगा न्याय
अनिल तिवारी
शहडोल में सूदखोरी का जाल कई परिवारों को आत्मघाती आहट तक धकेल रहा है। बाबू की पत्नी ने ढाई लाख पर जेवर गिरवी रखे, मगर साहूकार धीरज अब आठ लाख की मांग पर अड़ा है। पीड़ित परिवार लोकलाज और भय से शिकायत भी नहीं कर पा रहा। थाने में पहुंचने वाली बात वहीं दब जाती है, कप्तान तक आहट ही नहीं पहुंच पाती। पुलिस का बिकवालियापन और वसूली का डर लोगों को चुप करा देता है। ऐसे हालात में कई परिवार मौन यातना सहते भागने, पलायन या आत्महत्या जैसी कगार पर हैं। यह तस्वीर सीधे इशारा करती है कि साहब अब हस्तक्षेप जरूरी है।