मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप, युवक को किसी ने मारकर फांसी पर लटका दिया और रुपए भी लूट लिए!
मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप, युवक को किसी ने मारकर फांसी पर लटका दिया और रुपए भी लूट लिए!
कटनी! कोतवाली थाना अंतर्गत गणेश चौक मधई मंदिर के पीछे रहने वाले एक मूर्तिकार रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मकान फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजनों को शव अंतिम संस्कार करने के लिए सौंप दिया। इस बीच परिजनों और परिचितों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से पहले उसकी अर्थी को कोतवाली थाने के बाहर लेकर पहुंचे। थाने के बाहर अर्थी लेकर खड़े लोगों को देखकर पुलिस अधिकारी भी वहां पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने इस दौरान आरोप लगाया कि युवक को किसी ने मारकर फांसी पर लटका दिया। है रुपये लूट लिए हैं। कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा की समझाइश के बाद परिजन माने। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली टीआइ ने पुलिस ने बताया कि गणेश चौक मधई मंदिर के पीछे रहने वाले मूर्तिकार दिलीप प्रजापति भट्टा मोहल्ला (45) स्थित अपनी ससुराल गया था। जहां पर 22 दिसंबर की रात वह फांसी पर लटका मिला। परिजन सुभाष प्रजापति, मनोज प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति का कहना है कि उसे फांसी पर लटकाया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि सबको मेरा आखिरी नमस्ते, मैंने जो कुछ किया है अपने मर्जी से किया है, अपने से परेशान होने से किया है, इसलिए मेरे बारे में पुलिस द्वारा किसी से कोई पूछताछ न की जाए।