किसान ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

पन्ना।किसान ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने गांव के ही एक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। मामला पन्ना कोतवाली के ककरहटी चौकी अंतर्गत आने वाले मुट्वा गांव का है। जहां पर इंद्रभान यादव नाम के एक किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली परिवार वालों ने बताया कि मृतक इंद्रभान घर से खेत गया हुआ था। काफी देर होने के बाद जब वो नहीं लौटा तो चिंतित परिवार ने खेत में जाकर देखा कि इंद्रभान का शव पेड़ से लटका था। मृतक पर देवेंद्र नगर थाने में एक मोटर चोरी का मामला पंजीबद्ध हुआ था। पुलिस ने कुछ दिनों पहले दोषियों को गिरफ्तार करते हुए मृतक किसान के घर भूसे में छिपाई गई मोटर भी जब्त की थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक इंद्रभान को डर था कि कहीं चोरी में उसका नाम न आ जाए हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।