पुत्र को स्कूल में दाखिला मिलने की खुशी पिता ने कि जाहिर कलेक्टर के निर्देश पर अस्थि दिव्यांग अनीश मेहानी का स्कूल में हुआ दाखिला
पुत्र को स्कूल में दाखिला मिलने की खुशी पिता ने कि जाहिर
कलेक्टर के निर्देश पर अस्थि दिव्यांग अनीश मेहानी का स्कूल में हुआ दाखिला
कटनी- माधव नगर रावर्ट लाईन निवासी मोहन मेहानी के अस्थि दिव्यांग पुत्र अनीश मेहानी का शासकीय माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाईन स्कूल की कक्षा तीसरी में दाखिला करा दिया गया है। अनीश अब अन्य बच्चों की तरह स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। विदित हो कि विगत 4 जनवरी को कटनी नगर भृमण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कैरिन लाईन पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया था। जहां पर उनकी मुलाकात माधवनगर निवासी मोहन मेहानी से हुई थी। इस दौरान मोहन मेहानी अपनी गोद मे अनीश मेहानी को लिए कलेक्टर अवि प्रसाद से अनीश का नाम स्कूल में नहीं लिखे जाने की जानकारी दी जाकर अनीश को स्कूल में प्रवेश दिलानें का आगृह किया था। मोहन मेहानी के अग्रह एवं अनीश की पढाई लिखाई की चिंता करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों को अनीश को स्कूल में प्रवेश दिलानें के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में अनीश का दाखिला शासकीय माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाईन की कक्षा तीसरी में करा दिया गया है। पुत्र को स्कूल में दाखिला मिलने की खुशी जाहिर करते हुए मोहन मेहानी ने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।