गुड्डे-गुड़िया का विवाह रचाकर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व
गुड्डे-गुड़िया का विवाह रचाकर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व
कटनी ॥ अक्षय तृतीय अक्ती पर्व में गुड्डे-गुड़िया का विवाह रचाकर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा करने के साथ दान पुण्य का काम दिनभर चलता रहा। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा गुड्डे गुिडया का विवाह रचाया गया। शाम के समय बच्चों ने गुड्डे गुड़ियों को नई नई पोशाक पहना कर सजाया और फिर शाम के समय पूजा अर्चना करने के बाद गुड्डे गुड़ियों के ब्याह रचाने की परंपरा का निर्वहन किया गया। खास बात यह है कि पिछली वर्ष की तुलना में इस वर्ष मिट्टी के गुड्डे गुड़ियों की कीमतों में भी वृद्धि रही यानी मंहगाई का असर रहा।