गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल ड्रेस रिहर्सल संपन्न झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास, अधिकारियों ने लिया जायजा
गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल ड्रेस रिहर्सल संपन्न
झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास, अधिकारियों ने लिया जायजा
कटनी।। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में समारोह की फाइनल एवं फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की उपस्थिति में मुख्य समारोह की तर्ज पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और परेड की सलामी ली गई। विभिन्न प्लाटूनों द्वारा प्रस्तुत की गई परेड आकर्षक, अनुशासित एवं पूर्ण समन्वय के साथ सम्पन्न हुई। परेड की सटीकता, अनुशासन और तालमेल ने उपस्थित अधिकारियों एवं दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
रिहर्सल के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और अखंडता का संदेश स्पष्ट रूप से झलका। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, उपायुक्त नगर निगम श्री शैलेष गुप्ता सहित पुलिस, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराएंगे।