सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब कटनी इकाई की प्रथम बैठक संपन्न, पत्रकार हितों को लेकर बनी ठोस रणनीति
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब कटनी इकाई की प्रथम बैठक संपन्न, पत्रकार हितों को लेकर बनी ठोस रणनीति
कटनी।। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब जिला कटनी इकाई की प्रथम बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में गरिमामय वातावरण में किया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज तिवारी ‘कक्का’, संजीव वर्मा, प्रेम सिंह, रवि ठाकुर, रवि गुप्ता, नारायण गुप्ता, यश खरे, जितेंद्र कोष्ठा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, उनकी समस्याओं, अधिकारों एवं हितों को लेकर गंभीर चर्चा करना रहा। इस दौरान पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान, सामाजिक दायित्व एवं संगठनात्मक एकजुटता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज तिवारी ‘कक्का’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सशक्त संगठन ही पत्रकारों को मजबूती प्रदान कर सकता है। उन्होंने पत्रकारिता की मर्यादा, निष्पक्षता और संगठनात्मक अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब को पत्रकारों की आवाज बनकर हर स्तर पर उनके हितों की रक्षा करनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल मंच प्रदान करना नहीं, बल्कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कटनी इकाई आने वाले समय में पत्रकारों के हित में प्रभावी कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ेगी। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, सदस्यता विस्तार करने तथा आगामी बैठक को बृहद स्तर पर आयोजित करने पर भी सहमति बनी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में नियमित बैठकों के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब की यह प्रथम बैठक संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी साथ ही पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त मंच के रूप में उभरने का संदेश है।