जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न कटनी विकास को नई रफ्तार, स्वास्थ्य, जल और खनिज क्षेत्र पर फोकस……प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद के निर्देश दिए
जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न
कटनी विकास को नई रफ्तार, स्वास्थ्य, जल और खनिज क्षेत्र पर फोकस……प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद के निर्देश दिए
कटनी।। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विकास, स्वास्थ्य, जलापूर्ति और खनिज क्षेत्र की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, मेडिकल कॉलेज के शीघ्र भूमि पूजन और जल प्रबंधन को लेकर अहम निर्देश दिए गए। आभा और अपार आईडी में कटनी जिला प्रदेश में अव्वल रहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से विकास को गति मिलेगी। नगरीय विकास, अमृत योजना, जलापूर्ति, सीवरेज और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार और मेडिकल कॉलेज के शीघ्र भूमि पूजन की जानकारी दी गई। आभा और अपार आईडी निर्माण में कटनी जिला प्रदेश में अव्वल रहा। साथ ही खनिज क्षेत्र में 46 नई खदानों की स्वीकृति और स्थानीय रोजगार बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर बैठक में विकास, स्वास्थ्य, जल, उद्योग और कृषि से जुड़े अहम निर्णयों पर चर्चा हुई, जिससे जिले के समग्र विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।