गर्भपात कराने से हुई थी युवती की मौत
जंगल में मिला था कंकाल, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
उमरिया। असोड़ के जंगल से युवती का कंकाल बरामद करने के बाद अमरपुर चौकी पुलिस ने औपचारिक कार्रवाइयां पूर्ण कर मामले की पतासाजी में जुट गई थी। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को ज्ञात हुआ कि युवती गर्भवती थी और गर्भपात करने के प्रयास में उसकी जान गई। जिसके शव को उसके प्रेमी और डाक्टर ने मिलकर जंगल में फेंक दिया था। युवती की शिनाख्त अनुपा कोल पिता प्यारेलाल के रूप में की गई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी रजनीश लोनी को हिरासत में ले लिया है। अनुपा 7 दिसंबर को मुड़गुड़ी स्थित अपने मामा के घर जाने के नाम से घर से निकली थी। एक सप्ताह तक घर नहीं लौटी थी। चिंतित परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उसी बीच 15 दिसंबर को ग्राम असोड़ स्थिर सड़क के बगल में मौजूद कुर बाबा के पास उसका कंकाल रूपी शव मिला था।इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले मृत युवती की शिनाख्ती अनुपा पिता प्यारेलाल कोल उम्र 20 वर्ष के रूप में की थी। बाद में एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में जांच शुरू की गई। घटना को लेकर बताया जाता है कि अविवाहित युवती के पेट मे 3-4 माह का गर्भ था। आरोपी रजनीश पिता बुद्धसेन लोनी निवासी खलौन्ध मृत युवती अनुपा का गर्भपात कराने कटनी जिले के बहोरीबंद गया था। वहाँ झोला छाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव से मिला था और उसी से अवैध रूप से गर्भपात कराया था। बताया जाता है कि इसी बीच युवती की मौत हो गई। जिसके बाद मुख्य आरोपी रजनीश लोनी और झोला छाप डॉक्टर सुग्रीव बोलेरो से युवती की लाश लेकर ग्रह ग्राम असोड़ पहुंचे और सड़क के बगल में युवती का शव डंप करके मौके से फरार हो गए। अभी डॉक्टर और बोलेरो चालक फरार है।