कड़ी मेहनत से होती है लक्ष्य की प्राप्ति-रामनारायण,दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
शहडोल। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सोमवार को दीक्षारंभ उद्घाटन सत्र समारोह का आगाज पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में किया गया। यह दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रोफेसर उत्तम सिंह सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें प्रथम दिवस निर्धारित गतिविधियां संपन्न की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना , दीप प्रजवल्लन कर स्वागत गीत के साथ हुआ । नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत/सम्मान तिलक लगाकर , पुष्प भेंट कर एवं गले में आई कार्ड शिक्षकों द्वारा पहनाकर किया गया । इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं एवं अतिथियों का अभिवादन करते हुए स्वगत भाषण देते हुए संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के स्वागत उपरांत सभी ने अपनी बात रखी । सभी ने विद्यार्थियो को आशीर्वचन प्रदान किया साथ ही भारतीय संस्कृति , ज्ञान परम्परा में गुरू शिष्य के महत्व को रेखांकित किया। आज वर्तमान दौर में सोशल मीडिया एवं सायबर क्राइम जैसे अपराधो से बचने की भी हिदायत दी। किताबों को ही सच्चा मित्र माने एवं शिक्षक को मार्गदर्शक इस बात पर जोर दिया गया।
मंडल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय द्वारा नवीन प्रवेशित छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं दी गई एवं पढ़ाई के प्रति लगनशीलता से मेहनत करने के लिए कहते हुए अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने व अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करने के लिए उत्साहित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित अतिथियों में रामनारायण पाण्डेय भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर, राजेश द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष करकी,तहसीलदार अंकिता पांडेय जयसिंहनगर , एस.पी चतुर्वेदी थाना प्रभारी जयसिंहनगर, जिन्होंने देश में 1जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए कानूनी बदलावों पर चर्चा की। साथ ही मंच पर उपस्थित साकेत कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी, देवा पयासी पार्षद एवं मंडल उपाध्यक्ष जयसिंहनगर, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय जयसिंहनगर , अनुपम द्विवेदी,आनंद कुमार त्रिपाठी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. उत्तम सिंह ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित पाठक्रम एवं संकायों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शैक्षणिक संरचना और परीक्षा प्रणाली से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक दिलीप कुमार शुक्ला ने भी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेल गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्रदान की। अंत में वरिष्ठ छात्र छात्राओं का नव प्रवेशित छात्र छात्राओं से परिचय कराया गया । इसके बाद महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराते हुए विद्यार्थियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया। दीक्षारंभ उद्घाटन सत्र समारोह के प्रथम दिवस में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ पूर्व छात्र एवं नव प्रवेशित छात्र छात्राओं की भी उपस्थिति रही।