आमजन को शुद्ध पानी, बिजली और आधुनिक शिक्षा देना सरकार का संकल्प – प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह कुठला में 1.39 करोड़ के नवीन हाई स्कूल भवन की सौगात, 12 माह में होगा तैयार

0

आमजन को शुद्ध पानी, बिजली और आधुनिक शिक्षा देना सरकार का संकल्प – प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह
कुठला में 1.39 करोड़ के नवीन हाई स्कूल भवन की सौगात, 12 माह में होगा तैयार
कटनी।। आम नागरिकों को समय पर शुद्ध पेयजल, पर्याप्त बिजली और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि हर परिवार तक मूलभूत सुविधाएं बिना किसी बाधा के पहुंचें। यह बात प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कुठला में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
यह कार्यक्रम कुठला क्षेत्र में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन हाई स्कूल भवन की स्वीकृति पर आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांवों में नल-जल योजना और शहरों में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए पानी और बिजली की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया।
बच्चों को मिला आधुनिक शिक्षा का उपहार
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा,“मैं बच्चों को बधाई देता हूं कि उनके लिए नया, अत्याधुनिक स्कूल भवन बनने जा रहा है, जो अगले 12 महीनों में पूर्ण होगा। इसमें डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशाला, पुस्तकालय सहित सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी, ताकि सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने इस स्कूल भवन के लिए विधायक संदीप जायसवाल के प्रयासों की सराहना की और बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 तारीख को कटनी भ्रमण संभावित है, जहां वे स्वयं स्कूल भवन का भूमि पूजन करेंगे।
अप्रैल में ही मिलेंगी किताबें, साइकिल और छात्रवृत्ति
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिस तरह पिछले वर्ष समय पर पाठ्यपुस्तकें वितरित की गई थीं, उसी तरह इस वर्ष भी अप्रैल के पहले सप्ताह में ही छात्रों को साइकिल, किताबें और छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएंगी, ताकि छात्र जुलाई से पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
जनप्रतिनिधियों को दी सजग रहने की सीख
उन्होंने विधायक, पार्षद और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्ड और क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सजग रहें और किसी भी समस्या की तत्काल सूचना प्रशासन को दें, ताकि समाधान में देरी न हो।
जी+1 मॉडल पर बनेगा स्कूल भवन – विधायक
इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि कुठला में बनने वाला यह हाई स्कूल भवन जी प्लस वन डबल मंजिला होगा। इसमें लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, प्राचार्य कक्ष, लॉबी कॉरिडोर, बालक-बालिका एवं दिव्यांगजन के लिए प्रसाधन, सीढ़ियां और रैम्प शामिल होंगे। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की निगरानी में किया जाएगा।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, कलेक्टर आशीष तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, पार्षद सरला मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरी, डीपीसी प्रेमनारायण तिवारी, एडीपीसी धनश्री जैन, प्राचार्य सरोज पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed