राज्‍यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर की सराहना

0

राज्‍यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर की सराहना
कटनी।। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। राज्‍यपाल ने कृषि विभाग और मानवजीवन विकास समिति द्वारा प्रदर्शित और जैविक खेती के लिए उपयोगी उत्‍पादों के प्रति गहरी दिलचस्‍पी दिखाया। उन्‍होंने स्‍टॉल में ही ‘अश्‍वगंधा की खेती’ पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर ज्वार, रागी, काला गेहूं, चिया सीड, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक कीटनाशक एवं पोषण प्रबंधन, अश्वगंधा और मसालों तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर में आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनिमिया, बीपी और शुगर जाँच एवं टीबी स्क्रीनिंग की प्रदर्शनी लगायी गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कोदो,  कुटकी, रागी, मूंग, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,  आर्गेनिक चावल, जड़ी-बूटी,  शैम्पू,  तेल, लाल और सफेद पत्थर की मूर्तियां, खादी वस्त्र की प्रदर्शनी लगायी गई थी। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, लैपटॉप वितरण, जाति प्रमाण पत्र मध्‍यान्‍ह भोजन, आदिम जति कल्याण विभाग द्वारा आदि सेवा केन्द्र, आजीविका भवन, स्मार्ट क्लास, आँगनवाड़ी केन्द्र, मत्स्य पालन, वनधन केन्द्र, आवास, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीट कॉर्न के पकोड़े, मिश्रित अंकुरित सलाद, मक्का चाट, भेल, कोदो की खीर, बाजरे की खिचड़ी, पोषण आहार की प्रदर्शनी लगायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed