जो अतिथि शिक्षक की बात करेगा वही मध्यप्रदेश में राज करेगा: शंभूचरण
मुख्यालय में अतिथि शिक्षकों का विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन
मुख्यालय में अतिथि शिक्षकों का विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन
नियमियतीकरण या 12 माह का कार्यकाल व वेतनमान के लिए लगाई आवाज
मुख्यालय में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में पहुंचे संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभुचरण दुबे ने सत्ता बैठे लोगों पर जमकर बरसे, उन्होने कहा कि मेरा अतिथि शिक्षक भूखा है, गरीब है व बेसहारा है, जिसका फायदा ये सत्ता में काबिज लोग उठा रहे है, जब तक इनकी मांगे पूर्ण नही हो जाती तब तक इनके हक के लिए लडता रहूंगा, ज्ञात हो कि अतिथि शिक्षक संघ 14 वर्षो से नियमितीकरण व 12 माह का कार्यकाल के साथ वेतनमान के लिए समय-समय पर आंदोलन करते आ रहे है।
अनूपपुर। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को इंदिरा तिराहे में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में अतिथि शिक्षकों ने सरकार को अपनी ताकत दिखा दी, सैकडों की संख्या में उपस्थित अतिथि शिक्षकों ने इस बार आर या पार की लडाई के लिए एक जुटकर आवाज को बुलंद किया, उन्होने एक मत से निर्णय लिया कि अगर कोई भी सरकार हमारी मांगों को नही मानता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा, अभी भी मौका है सत्तासीन सरकार अगर अतिथि शिक्षकों की बात मान लेती है तो वही राज करेगी, लेकिन अगर उन्होने फिर धोखा किया तो पूरे 28 विधानसभा में अतिथि शिक्षक और उनका परिवार अपनी ताकत दिखा के रहेगी। कार्यक्रम में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभुचरण दुबे के साथ संभागीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ शहडोल शरद प्रसाद तिवारी, जिला सचिव प्रेरणा प्रजापति, जिलाध्यक्ष सतना विनायक प्रसाद दहायत, प्रदेश सदस्य सतेन्द्र ङ्क्षसह परिहार, जिला कार्यवाह अध्यक्ष शहडोल बृजेश कुमार मिश्रा, जिला सचिव शहडोल राहुल तिवारी, ब्लाक संयोजक उमरिया संपत कोरी, जिला उपाध्यक्ष उमरिया सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष ब्योहारी विजय द्विवेदी के साथ दर्जनभर पदाधिकारी रहे उपस्थित।
अतिथि शिक्षकों की आवाज सुन पहुंची कांग्रेसी की टीम
मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे, जहां उनकी आवाज को सुनकर मिलने के लिए पहुंचे कांग्रेस के पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के साथ जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, विधानसभा प्रत्याशी विश्वनाथ ङ्क्षसह, वही यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अंकित डेढ़ा के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्याम कुमार गुड्डू चौहान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव, उत्तम पटेल, विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल, युवा नेता राजीव ङ्क्षसह, मनोज पटेल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
समय रहते सरकार करे विचार: प्रदेश अध्यक्ष
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष शंभुचरण दुबे ने ललकारते हुए सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि अभी भी समय है, अतिथि शिक्षकों को लॉकडाउन अवधि का मानदेय, 12 माह का कार्यकालन और नियमितीकरण करती है तो अतिथि शिक्षक उनके साथ है, अन्यथा सरकार को जैसे पहले गिराया था, वैसे अब भी गिराने की हिम्मत मेरे अतिथि शिक्षका रखते है, पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षक मौजूद है और 28 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में वह अपनी आकत दिखायेंगे। जल्द ही पूरे 28 जगहों पर मेरी रथ यात्रा की शुरूआत होगी और यह सरकार के खिलाफ के आगाज होगा।
पहले ही कैबिनेट में रखेंगे बात : फुंदेलाल
धरना प्रदर्शन को देखते हुए व अतिथि शिक्षको की पीडा को सुनकर पहुंची कांग्रेस की टीम ने आवश्वासन तो दिया, लेकिन शंभुचरण दुबे ने साफ शब्दो में कह दिया कि मेरे अतिथि शिक्षकों की मेहनत बेकार नही जानी चाहिए हम किसी भी सरकार का समर्थन नही कर रहे है, बस हमे न्याय चाहिए, वहीं कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो पहले ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री के सामने अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की योजना बनायी जायेगी, वही कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ ङ्क्षसह ने कहा कि अगर मैं विधायक बन गया तो आपकी बातों को पुरी ताकत के साथ मुख्यमंत्री व कैबिनेट में रखूंगा, इतना ही नही फुंदेलाल सिंह ने कहा कि अगर मेरी बात मुख्यमंत्री नही मांनेंगे तो हम तीनो विधायक आपके लिए धरने में बैठ जायेंगे और तब तक नही उठेंगे जब तक नियमितीकरण पूर्ण नही हो जाती है।
यह रहे उपस्थित
जिला अध्यक्ष मानलाल साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष लोकनाथ रौतेल, जिला उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, जिला संयोजक एवं प्रवक्ता रावेन्द्र उपाध्याय, हर्षित श्रीवास्तव, प्रदीप सोनी, प्रभात नामदेव, नेहा त्रिपाठी, वंदना साकेत, कवित प्रजापति, मानकुमारी राठौर, उमा सोनी, सावित्री राठौर, बालमुकुंद मिश्रा, अरविन्द पटेल, बुधराम मांझी, अनूप स्वामी, राहुल मिश्रा, सीताराम पटेल, रामनरेश राठौर, धनपत पटेल, प्रणेश पटेल, देवलाल साहू, प्रभात शरद, संजय साहू, शुभेन्द्र तिवारी, रामचंद्र तिवारी, अजीत तिवारी, संजय निगम, प्रवीण उपाध्याय, विनीत चौधरी, हरीश चौधरी, लालजी केवट, प्रिया शुक्ला, निर्मला राठौर, सुरेन्द्र नामदेव, रामजी शर्मा, सुक्खू महाराज, भगवानदीन यादव सहित सैकडों की संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।