जिले के मुखिया उपहार देने पहुंचे शिवानी के घर , एमआरसी को निर्देश के बाद हफ्ते में एक दिन बच्ची को प्रदान होगी होम बेस्ड शिक्षा
जिले के मुखिया उपहार देने पहुंचे शिवानी के घर , एमआरसी को निर्देश के बाद हफ्ते में एक दिन बच्ची को प्रदान होगी होम बेस्ड शिक्षा
कटनी ॥ दिव्यांग शिवानी और माता-पिता उस समय हतप्रभ और आश्चर्यचकित रह गए जब उनके अमीरगंज स्थित आवास में स्वयं जिले के मुखिया अवि प्रसाद उपहार देने पहुंचे। दरअसल सोमवार को शासकीय माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाईन स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद को विद्यालय में जानकारी दी गई की स्कूल मे एक अन्य छात्रा शिवानी बंशकार का नाम भी विद्यालय में दर्ज है जो अस्थि बाधित होने के कारण चल नहीं सकती एवं स्कूल आने में असमर्थ है। जिसे संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद तत्काल शिवानी बंशकार के अमीरगंज स्थित निवास पहुंचे वहां उन्होंने बच्ची के परिजनों से बच्ची का हाल-चाल जाना एवं शिवानी को उपहार स्वरूप एक टेबल कुर्सी सेट, कॉपी, कंपास और बैग भेंट किए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिक्षा विभाग में पदस्थ एम.आर.सी. को निर्देश दिए कि हफ्ते में एक दिन आकर उस बच्ची को होम बेस्ड शिक्षा प्रदान करें । साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिए कि ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जाए जो दिव्यांगता के कारण विद्यालय नहीं पहुंच पाते, उनकी सूची बनाई जाए एवं उन्हें होम बेस्ड एजुकेशन की व्यवस्था की जाए। शिवानी की शिक्षा के प्रति कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किये गए प्रयासों के लिए शिवानी के परिवार के सदस्यों नें कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया।