खबर का असर @ जागा प्रशासन : कलेक्ट्रेट निवास की बाउंड्री वाल तोड़ने वालों पर होने लगी कार्यवाही

शहडोल। बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े नगर पालिका परिषद कार्यालय से कुछ सौ मीटर दूर पर स्थित कलेक्टर के आवास की बाउंड्री वाल तोड़कर वहां अतिक्रमण कर रहे लोगों की खबर कुछ घंटे पहले हाल ए हलचल द्वारा प्रकाशित की गई थी, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जनप्रिय कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह राजस्व तथा नगरपालिका के हमले के साथ अभी से थोड़ी देर पहले मौके पर पहुंचे।
कलेक्टर के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित नगर पालिका तथा राजस्व का भी मौजूद था,कलेक्टर ने खुद मौके पर पहुंचकर दोपहर को तोड़ी गई दीवार का जायजा लिया और उक्त स्थान के अलावा उससे सटे क्षेत्र पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए।
यह भी पढ़े
शहडोल में सो रहा प्रशासन @ दबंग तोड़ रहे कलेक्ट्रेट निवास की बाउण्ड्रीवाल http://halehulchal.com/sleeping-administration-in-shahdol-boundrywall-of-dabangg-breaking-collectorate-residence/
*खबर तत्काल*
*OMG शहडोल में दबंगो से नही बच पा रहा कलेक्टर का सरकारी आवास*
*दिन-दहाड़े टूटती रही बाउन्ड्री का live video…*
*www.halehulchal.com*