बड़वारा थाना में महिला की पिटाई का आरोप को थाना प्रभारी ने बताया निराधार.कहा दबाव बनाने पुलिस से की झूठी शिकायत, सोमवती पर वैधानिक करवाई करने द्वितीय पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायत पत्र
बड़वारा थाना में महिला की पिटाई का आरोप को थाना प्रभारी ने बताया निराधार.कहा दबाव बनाने पुलिस से की झूठी शिकायत, सोमवती पर वैधानिक करवाई करने द्वितीय पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायत पत्र
कटनी ॥ जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंची महिला ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसने रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत की थी। जिन पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने उसे ही धमकाते हुए पिटाई कर दी। मामला बड़वारा थाना क्षेत्र का है, पीड़ित महिला ने एसपी से भी इसकी शिकायत की है। वही इस पूरे मामलें मे बड़वारा थाना प्रभारी ने महिला के द्वारा लगाए गए सारे आरोपों कों निराधार बताया है थाना प्रभारी रश्मि सोनकर का कहना है कि महिला के द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पुलिस अधिकारी से झूठी शिकायत की गई है । इस संबंद्ध मे पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के मुहांस गांव की निवासी महिला सोमवती कुम्हार और रज्जौ बाई के बीच परिवारिक और जमीनी संबन्धी विवाद होते रहते है । लगातार 2021 से इनके पारिवारिक विवाद चल रहे है जिनमे से कुछ की शिकायतें थाने मे दर्ज है । और प्रतिबंधात्मक करवाई कर कई बार समझाइश दी गई दिनांक 22-06-2023 कों भी रज्जौ बाई और सोमवती का विवाद हुआ था पुलिस के ऊपर दबाव बनाने के लिए महिला के द्वारा झूठी शिकायत की गई है । वही जमीनी विवाद के मामले मे रज्जौ बाई के परिवार के द्वारा भी पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर करवाई की मांग की गई है । जिसमे उल्लेख किया गया है सोमवती द्वारा विवाद कर बहुत परेशान किया जाता है और अवैध रूप से जमीन पर कब्ज़ा किया गया है जिसकी शिकायत बड़वारा थाने मे की गई, सोमवती द्वारा बड़वारा थाना प्रभारी पर झूठे आरोप लगाए गये है। बड़वारा थाना मे दोनों परिवार के सदस्यों को बुलाकर समझाएं दी जा रही थी रज्जौ बाई के परिजनों ने बताया कि हम लोग थाने में खड़े हुए थे पुरी घटना को अपनी आँखो से देखा है मैडम ने सिर्फ चिल्लाया था की यंहा सिर्फ सच बोलना अगर कब्ज़ा किया है तो कब्ज़ा हटाओ नहीं तो कार्यवाही करूंगी। यही सुनकर सोमवती ने थाना प्रभारी को झूठे मामले में फ़साने की धमकी दी । वही महिला सोमवती ने बताया किया कि उसके जेठ और भतीजे ने बिजली केबल से छेड़छाड़ कर तार जोड़ लिया था और मना करने पर झगड़ा कर रहे थे। इसकी शिकायत डॉयल 100 को की तो उसे थाने बुला लिया गया। सेामवती का आरोप है कि थाना में समझौते का दबाव डाला जाने लगा, जब उसने मना किया तो बड़वारा थाना प्रभारी रश्मि सोनकर चीड़ गई । उन्होंने उससे कहा कि आंख फाड़-फाड़कर उसकी ओर क्यों देख रही है। तो उसने कहा कि क्या करें आंख बंद कर लें, आप ही आंख में पट्टी बांध दें, कार्रवाई तो करना नहीं है। इतना सुनते ही थाना प्रभारी ने उसकी पिटाई कर दी।वही पूरे मामलें में रश्मि सोनकर, थाना प्रभारी बड़वारा का कहना है कि यह कहना गलत है मेरे द्वारा कोई भी मारपीट नही गई है । सोमवती रहने वाली मुंहास है जिनका गांव में लगातार विवाद होता रहता है जमीनी व पारिवारिक विवाद बाजू में रहने वाली रज्जौ बाई से लगातार हो रहे हैं 2021 से इनके लगातार विवाद चल रहे हैं जिनकी थाने में कई रिपोर्ट हैं जिन पर प्रतिबंधित कार्रवाई भी की गई है। दिनांक 22-06-2023 कों भी रज्जौ बाई और सोमवती के बीच विवाद हुआ जिस पर दबाव बनाने के लिए पुलिस कि झूठी शिकायत की गई है । वही पूरे मामलें में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जाँच की जा रही है जाँच के आधार पर जो भी तथ्य सामने निकल कर आएगे उसके आधार पर वैधानिक करवाई की जाएगी ।