भक्तिभाव के साथ विसर्जित हुए मनोकामना सिद्धी काली मंदिर छपरवाह के जवारे

भक्तिभाव के साथ विसर्जित हुए मनोकामना सिद्धी काली मंदिर छपरवाह के जवारे
कटनी।। रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित मनोकामना सिद्धी काली मंदिर का जवारा विसर्जन जुलूस पूरी श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ निकाला गया। जवारा विसर्जन जुलूस क्षेत्र स्थित मनोकामना सिद्धी काली मंदिर से प्रारंभ हुआ और ग्राम के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सिमरौल नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर व हनुमान घाट में आकर समाप्त हुआ। जहां भक्तिभाव के साथ जवारा विसर्जित किए गए। इसके साथ ही चैत्र नवरात्र पर्व का समापन हुआ। इसके पूर्व चैत्र नवरात्र पर्व की अष्टमी को मनोकामना सिद्धी काली मंदिर में कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंची कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं चैत्र नवरात्र पर्व की नवमी को जवारा विसर्जन मनोकामना सिद्धी काली मंदिर से प्रारंभ हुआ और पूरे गांव का भ्रमण करता हुआ सिमरौल नदी के हनुमान घाट में पहुंचा। जहां भक्तिभाव के साथ जवारों का विर्सजन किया गया। जवारा विसर्जन जुलूस का नेतृत्व मंदिर के पुजारी पंडित संतोष तिवारी ने किया। ज्वारा विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।