जी राम जी योजना से गांव, किसान और मजदूर तीनों होंगे सशक्त 125 दिन की रोजगार गारंटी, महंगाई से जुड़ी मजदूरी और पारदर्शी व्यवस्था ग्रामीण भारत को नया आधार

0

जी राम जी योजना से गांव, किसान और मजदूर तीनों होंगे सशक्त
125 दिन की रोजगार गारंटी, महंगाई से जुड़ी मजदूरी और पारदर्शी व्यवस्था ग्रामीण भारत को नया आधार
कटनी।। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि जी राम जी योजना ग्रामीण भारत के आर्थिक पुनरुत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। यह योजना न केवल ग्रामीण मजदूरों की आय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना रोजगार, उत्पादन और विकास के बीच संतुलन स्थापित करेगी। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि महंगाई सूचकांक के अनुरूप मजदूरी में स्वतः वृद्धि का प्रावधान इस योजना को देश की सबसे श्रमिक-हितैषी ग्रामीण रोजगार नीति बनाता है। इससे मजदूरों की क्रयशक्ति सुरक्षित रहेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थायी मजबूती मिलेगी।
अब 100 नहीं, 125 दिन का वैधानिक रोजगार अधिकार
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जी राम जी योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को अब प्रति वित्तीय वर्ष 125 दिनों तक वैधानिक रोजगार की गारंटी मिलेगी। यह अधिकार ग्राम सभा और पंचायतों के माध्यम से संचालित होगा, जिससे विकेन्द्रीकृत, सहभागी और पारदर्शी शासन व्यवस्था को बल मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना केवल रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे ग्रामीण विकास के एकीकृत मॉडल के रूप में लागू किया जा रहा है जिसमें सशक्तिकरण, समावेशी विकास, कन्वर्जेंस और सेचूरेशन जैसे सिद्धांत शामिल हैं।
कृषि कार्य प्रभावित न हों, इसलिए विशेष प्रावधान
श्री सिंह ने कहा कि बुवाई और कटाई जैसे कृषि के चरम समय में श्रमिकों की उपलब्धता बनाए रखने हेतु राज्यों को 60 दिनों की समेकित विराम अवधि अधिसूचित करने का अधिकार दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बावजूद मजदूरों के 125 दिनों के रोजगार अधिकार में कोई कटौती नहीं होगी, जिससे कृषि उत्पादकता और श्रमिक हित दोनों सुरक्षित रहेंगे।
समय पर भुगतान, पारदर्शिता और डिजिटल निगरानी
योजना के अंतर्गत मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक अथवा अधिकतम 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। सभी कार्य ग्राम पंचायत विकास योजनाओं के तहत ग्राम सभा की स्वीकृति से होंगे और पीएम गति शक्ति सहित राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े रहेंगे, जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे।
जल संरक्षण से आजीविका तक—टिकाऊ रोजगार का मॉडल
जी राम जी योजना के तहत जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने वाले कार्यों में रोजगार सृजन किया जाएगा। इससे स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण होगा और गांव आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे।
भ्रम फैलाने वालों पर कड़ा प्रहार
श्री राव उदयप्रताप सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भ्रम और दुष्प्रचार फैलाना कांग्रेस की पुरानी राजनीति रही है। उन्होंने कहा कि योजना पूरी तरह स्पष्ट है जिसमें 60% राशि केंद्र और 40% राज्य सरकार वहन करेगी, और मजदूरी महंगाई के अनुरूप स्वतः बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में योजनाएं केवल नाम और प्रचार तक सीमित थीं, जबकि भाजपा सरकार योजनाओं के वास्तविक लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि योजना के नाम को लेकर अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, विधायक संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव, महामंत्री मनीष देव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रम्मू साहू सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed