अंर्तराज्यीय बैंक डकैती गिरोह का प्रमुख सरगना धराया

0

बुढ़ार में दो बैंकों में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया

आरोपी हसन चिकना गैंग का प्रमुख सरगना है

आरोपी के द्वारा पांच दिनों तक की गई थी रैकी

रैकी कराने वाले स्थानीय रहीश अंसारी को बनाया मुल्जिम

(शुभम तिवारी+8770354184)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा बताया कि 24 एवं 25 अप्रैल की रात्रि को पुलिस थाना बुढार का गश्ती दल शहर में गश्त पर था जिसे सभी बैंक को चेक करने की जवाबदारी दी गई थी। रात्रि में लगभग 1 बजे के आसपास बुढार के रामजानकी मंदिर के सामने स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया और पंजाब नेशनल बैंक को चेक करने पर गश्ती दल को बैंक के अन्दर से दीवाल को छेद करने के लिए सब्बल और हथौडे की आवाज आना महसूस हुआ। गश्ती दल द्वारा तत्काल ही अपनी सूझबूझ के आधार पर बैंक के दाहिने ओर स्थित खाली मैदान से पीछे की ओर जाकर देखा तो चार बदमाश एक बैग लिये पीछे के रास्ते से बनियान टोला की तरफ भाग रहे थे। गश्ती दल की उप निरीक्षक वर्षा बैगा, आरक्षक धन्नालाल सोलंकी और परिमाल सिंह द्वारा चारो संदिग्धों का पीछा किया गया। बनियान टोला के रास्ते पर तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये और बैग लिये भागने वाला एक बदमाश दूसरे रास्ते पर भाग रहा था। गश्ती दल द्वारा यह समझ कर कि बैंक में चोरी हो गई है और इसी बदमाश के पास रूपया है जिसे बचाने के लिए दोनो के द्वारा जान जोखिम में डालकर इस बदमाश का पीछा करते हुए उसे पकडा गया।
आरोपी ने उगले राज
थाना बुढार क्षेत्रान्तर्गत रामजानकी मंदिर के सामने स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया और पंजाब नेशनल बैंक मे चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को चोरी का सम्पूर्ण सामान लिये हुए गिरफ्तार करने की महत्वपूर्ण सफलता हासिल की जाकर, एक बहुत बड़ी घटना के अंजाम होने से बचाया था। प्रकरण में गिरफ्तार किये गए आरोपी हसन शेख से उसकी असली पहचान और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक विशेष टीम गठित कर उससे पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथ घटना में आरोपी अकबर शेख पिता सादिक शेख निवासी ग्राम जौहरपुर थाना इंग्लिश बाजार जिला मालदा पश्चिम बंगाल, गुड्डू उर्फ तारिक अहमद निवासी ग्राम सिदपुर पोस्ट आदरचक थाना डुमरिया जिला गया बिहार एवं राजू अंसारी उर्फ चिंटू निवासी ग्राम सिदपुर पोस्ट आदरचक थाना डुमरिया जिला गया बिहार के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ में पश्चिम बंगाल से बुढ़ार आने एवं इन्हीं बैंक में चोरी करने की बात पूछी गई तो काफी चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये जिससे मालूम हुआ कि बुढ़ार के वार्ड नं. 07 अम्बेडकर नगर में रहने वाले रहीश अंसारी पिता सब्बन अंसारी जो मूलत: ग्राम रतौली थाना लहरपुर जिला सीतापुर उप्र का रहने वाला है जो यहां रहकर फेरी का सामान बेचने का काम करता है, के द्वारा आरोपी हसन को बुढ़ार में बुलाकर 05 दिनों तक अपने घर में रखा और बैंक की रैकी करवाई। रैकी के दौरान बैंक में अंदर जाने के लिए रहीश अंसारी ने आरोपी हसन चिकना का फर्जी आधार कार्ड सुल्तान आमिर के नाम से बनवाया और इसी आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में, जहां स्वयं रहीश का भी खाता है, आरोपी का खाता खुलवाने के नाम पर बैंक के अंदर विस्तृत रैकी की गई। 05 दिनों की रैकी के बाद आरोपी हसन, रहीश अंसारी और उसके साथ आया गुड्डू उर्फ तारिक अहमद नोएडा जाते हैं और वहां से बैंक डकैती में लगने वाला सारा सामान जैसे 06 गैस सिलेंडर, प्रेशर रेग्यूलेटर, कटर, लोहे के संबल, लोही की छैनी, हथौड़ा, पैटोमैक्स इत्यादि लेकर अपने अन्य साथी राजू अंसारी और अकबर शेख के साथ बस एवं ट्रेन से शनिवार दिनांक 24.04.22 को सुबह बुढ़ार पहुंच जाते हैं और शनिवार की रात्रि को ही पूर्व की रैकी के आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर सर्वप्रथम सीसीटीव्ही कैमरे के कनेक्शन को काटा गया फिर बैंक लॉकर के मेन गेट पर लगे अलार्म को एवं अन्य अलार्म को भी काटा गया। उसके बाद 6 गैस सिलेन्डर एंव कटर के माध्यम से रविवार दिनंाक 25.04.2022 के सुबह 4.30 बजे तक काटने का प्रयास किया गया। जिसमें सफलता नही मिलने पर सुबह 04.30 बजे सभी लोग बैंक से बाहर आ गये और रविवार का पूरा दिन अनूपपुर रेल्वे स्टेशन पर बिताया गया। आरोपियो द्वारा रविवार की रात लगभग 10.00 बजे पुन: बैंक में प्रवेश कर पडोस में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जाने के लिए दीवार में सेध लगा रहे थे। पुलिस के गश्ती दल द्वारा बैंक को चेक किये जाने के दौरान अन्दर से आने वाली आवाज के आधार पर जब पुलिस पार्टी पीछे की तरफ से बैंक के अन्दर के बदमाशो ंको घेरने लगी तभी आरोपी तत्काल ही बैंक के अन्दर से निकल कर सीढी से बाहर आकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गये किन्तु दोनो आरक्षको के द्वारा एक आरोपी हसन शेख उर्फ हसन चिकना को रंगेहाथ गिरफतार किया गया है।
कट्टे से किया था फायर
आरोपी द्वारा भागने के दौरान पुलिस गश्ती दल के आरक्षक धन्नालाल सोलंकी पर अपने पास रखे कट्टे से फायर भी किया गया था किन्तु आरक्षक द्वारा जान की परवाह न करते हुए उसे दौड़कर पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो की पहचान स्थापित करने हेतु पश्चिम बंगाल पुलिस से समन्वय स्थापित किया जाकर, एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफतारी के प्रयास किये गये। प्रकरण की विवेचना के दौरान समस्त राज्यो से आरोपी के आपराधिक रिकार्ड शहडोल पुलिस द्वारा खंगाले गये। जिस पर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश सहित, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश में कुल 16 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया।
रहीश ने कराई बैंक की रैकी
उक्त बैंक में चोरी के आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने वाले गश्ती दल के उ0नि0 वर्षा बैगा, आर0 धन्नालाल सोलंकी, आर0 परिमल सिंह की विशेष भूमिका रही है जिन्हे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय शहडोल झोन शहडोल द्वारा 10-10 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया गया है। आरोपी हसन के द्वारा अपने साथी रहीश अंसारी निवासी बुढार के द्वारा स्वंय का खाता यूनियन बैक ऑफ इंडिया में होने से आरोपी को बैंक में ले जाकर रैकी कराई गई थी। इस रैकी के दौरान आरोपी हसन फर्जी आधार कार्ड तैयार कर बैंक में खाता खोलने का प्रयास किया गया था। बैंक खाता खोले जाने के नाम से बैंक की रैकी की गई थी। फर्जी आधार कार्ड के आधार पर बैंक में खाता खुलवाने के प्रयासों को देखते हुए बैंक मैनेजर की शिकायत पर आरोपी हसन शेख, रहीश अंसारी और उसके सभी साथियों के विरूद्ध थाना बुढ़ार में पृथक से धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है।
स्वीकार किया अपराध
प्रकरण की विवेचना के दौरान एक आरोपी हसन शेख उर्फ हसन चिकना निवासी पश्चिम बंगाल मालदा को 6 गैस सिलेंडर एक पेट्रोमैक्स तीन प्रेशर रेगुलेटर गैस लाइटर सब्बल हथोड़ा लोहे की छेनी पेचकस ऐलनकी एवं अन्य औजारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था आरोपी से हुई विस्तृत पूछताछ में उसके द्वारा पूर्व में कई अपराधों को कारित करना स्वीकार किया गया है जिसका आपराधिक रिकार्ड संलग्न है।
17 बैंक लॉकर तोड़े
वर्ष 2016 में थाना बागडोगरा जिला सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के अपराध क्र धारा 457 380 भादवी में 17 बैंक लॉकर को तोड़कर 7 किलो सोना और 3000000 रूपए की चोरी करना पाया गया, जिसमें आरोपी को सिलीगुड़ी पुलिस द्वारा कॉटन ग्रीन मुंबई से साडे 4 किलो सोना और 2500000 के साथ गिरफ्तार किया गया था, आरोपी की दूसरी फिरदोस बीबी निवासी पश्चिम बंगाल मालदा से भी 1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, आरोपी उस प्रकरण में जमानत पर रिहा है, जिसका 28 अगस्त 2022 तक का गिरफ्तारी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया है।
जमानत पर रिहा हुआ था नैनी
आरोपी हसन के द्वारा झारखंड के बोकरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 30 लाख रुपये की चोरी की गई थी। इलाहाबाद उ0प्र0 की भारतीय स्टेट बैंक में ढाई किलोग्राम सोने की गंभीर घटना को अंजाम दिया था जिसका अपराध थाना सिविल लाइंस प्रयागराज में पंजीबद्ध है, उक्त घटना में आरोपी नैनी की सेंट्रल जेल में बंद था। आरोपी हसन लगभग डेढ़ महीने पहले नैनी सेंटल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। और अपने साथियों के साथ मिलकर शहडोल की बुढ़ार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया था। आरोपी हसन शेख उर्फ हसन चिकना निवासी पश्चिम बंगाल मालदा के विरुद्ध पं. बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यो में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागडोंगरा सिलीगुड़ी के प्रकरण में 28.08.2022 तक गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है। आरोपी के विरूद्ध कई अपराधों में पुलिस द्वारा वारंट जारी किये गए हैं जो अदम तामील रहे हैं।
इनकी रही भूमिका
पुलिस द्वारा आरोपी के सभी आपराधिक इतिहास के थानों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उसके गिरफ्तारी की सूचना दी गई है एवं उसके विरूद्ध लंबित वांरटों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। सतना एवं सीधी की पुलिस भी उक्त आरोपी के संबंध में पूंछताछ कर रही है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ में थाना प्रभारी बुढ़ार राजेश चंद्र मिश्रा, उप निरी वर्षा बैंगा, सायबर सेल प्रभारी अमित दीक्षित और आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed