महापौर ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित डामर सड़क का किया निरीक्षण,गुणवत्ता एवं मजबूती का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0

महापौर ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित डामर सड़क का किया निरीक्षण,गुणवत्ता एवं मजबूती का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कटनी।। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वीर सावरकर वार्ड में लगभग 70 लाख की लागत से नवनिर्मित डामर सड़क के निरीक्षण के दौरान सड़क की फिनिशिंग, डामर की मोटाई, लेवलिंग, रोलिंग गुणवत्ता तथा सड़क के दोनों किनारों की संरचनात्मक मजबूती के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती सूरी ने नव निर्मित सड़क का निरीक्षण करते हुए कहा कि अच्छी सड़कें नागरिकों की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए गुणवत्ता मानकों का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से सड़क की सतह की समरूपता, जॉइंटिंग, ढलान एवं सब-बेस क्वालिटी की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे नालियों एवं जल निकासी व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक यंत्री , उपयंत्री , समयपाल एवं अन्य कर्मचारियों सहित स्थानीय जनों  की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed