महापौर ने की नागरिकों से अपील,14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत में बकाया संपत्तिकर जलकर जमा कर नगर विकास में बनें सहायक
महापौर ने की नागरिकों से अपील,14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत में बकाया संपत्तिकर जलकर जमा कर नगर विकास में बनें सहायक
कटनी।। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को नगर निगम सीमांतर्गत कार्यालय के अलावा बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास ज़ोन क्रमांक 1, दुर्गा चौक खिरहनी जोन क्रमांक 2, सुभाष चौक एवं माधव नगर उप कार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक की बकाया राशि पर नियमानुसार संपत्ति कर एवं जलकर की बकाया राशि में अधिरोपित अधिभार, सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने समस्त बकाया करदाताओं से इस अवसर का लाभ उठाते हुए बकाया संपत्ति एवं जलकर जमा कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।