मेयर इन काउंसिल में विकास का रोडमैप तय चहुंमुखी विकास, सौंदर्यीकरण व जनसुविधाओं पर अहम फैसले

0

मेयर इन काउंसिल में विकास का रोडमैप तय
चहुंमुखी विकास, सौंदर्यीकरण व जनसुविधाओं पर अहम फैसले
कटनी।। नगर पालिक निगम कटनी में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय मेयर इन काउंसिल एमआईसी बैठक में शहर के चहुंमुखी विकास, अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार से जुड़े दर्जनों महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। कार्यालयीन कार्यों के सुचारू संचालन, यातायात सुधार और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए कई ठोस फैसलों ने नगर विकास की दिशा स्पष्ट कर दी।
लंबे समय से प्रतीक्षित जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य को पुनः शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। बाधाओं के त्वरित निराकरण हेतु राजस्व विभाग व नगर निगम अधिकारियों का संयुक्त दल गठित कर नागरिकों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
राज्य शासन के निर्देशानुसार सौर ऊर्जा से युक्त भवनों को संपत्ति कर में 5 प्रतिशत तक की छूट देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर पुष्टि के उपरांत परिषद को प्रेषित किया गया। यह छूट 31 मार्च 2026 तक आवश्यक दस्तावेज जमा करने वालों को मिलेगी।
न्यू कलेक्ट्रेट, जबलपुर रोड के सामने निर्मित नवीन काम्पलेक्स की ई-नीलामी में प्राप्त दरों को स्वीकृति देते हुए शेष दुकानों एवं हाल की पुनः ई-नीलामी कराने का निर्णय लिया गया, जिससे राजस्व में वृद्धि और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। नगर के विभिन्न मार्गों पर 69.73 लाख रुपये की लागत से पेंच मरम्मत कार्यों को मंजूरी दी गई। वहीं अमीरगंज स्थित प्रसंस्करण प्लांट पर एकत्रित पुराने कचरे के निस्तारण हेतु निविदा आमंत्रण को स्वीकृति देकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। यातायात, सौंदर्यीकरण व जनहित के अन्य निर्णय बैठक में सिटी चौपाटी के निर्माण में आ रही राजस्व संबंधी अड़चनों के समाधान, बैंकों की पार्किंग व्यवस्था सुधार, स्टेशन रोड पर सेंट्रल डिवाइडर व सौंदर्यीकरण प्रस्ताव, वार्ड 22 व 25 में डेकोरेटिव लाइट कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, ए. रविन्द्र राव स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करने की समस्याओं के समाधान हेतु समिति गठन जैसे निर्णय लिए गए।
इसके साथ ही चाइनीज मांझे पर सख्ती, कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत सौंदर्यीकरण, अतिरिक्त पूजन सामग्री संग्रहण वाहन व गौवंश भोजन वाहन क्रय, कांजी हाउस व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, कॉल सेंटर मजबूती, सोशल मीडिया प्रचार, हॉकर्स जोन चयन, ट्रांसपोर्ट नगर संचालन में तेजी और आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवंटन जैसे अहम विषयों पर निर्णय लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed