महापौर ने भागवत कथा स्थल का किया निरीक्षण, चंडी मेले में लिया जायजा
महापौर ने भागवत कथा स्थल का किया निरीक्षण, चंडी मेले में लिया जायजा
कटनी।। नगर में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक विवेकानंद वार्ड स्थित श्री रंगनाथ मंदिर परिसर के समीप आयोजित होने वाली सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियों का कार्य तेज़ी से जारी है। लोकप्रिय कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय द्वारा कथा का अमृतमयी वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम को व्यवस्थित और भव्य रूप देने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों के साथ कथा स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। महापौर ने पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था तथा साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा नगर निगम की प्रथम प्राथमिकता है और कथा स्थल को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रबंधन किया जा रहा है। इस दौरान महापौर ने स्वयं सफाई कार्य में सहभागिता करते हुए श्रमदान भी किया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा। कथा स्थल निरीक्षण के बाद महापौर श्रीमती सूरी विवेकानंद वार्ड के लखेरा स्थित बड़ी खेर माता मंदिर परिसर में पारंपरिक चंडी मेले का अवलोकन करने पहुँचीं। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चंडी देवी की प्रतिमा के दर्शन किए और नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
महापौर सूरी ने मेले में उपस्थित स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले स्थानीय व्यवसाय, हस्तशिल्प और संस्कृति को बढ़ावा देने का माध्यम हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है और जनसहभागिता के साथ नगर विकास को गति मिलती है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।