निर्माणाधीन सड़क एवं पार्क बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन सड़क एवं पार्क बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
कटनी। नगर विकास का सिलसिला अनवरत जारी है। जिसके तहत नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्यों के माध्यम से नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में नागरिकों के सुगम आवागमन की व्यवस्था हेतु रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज में MSW प्लांट से खेर माई माता मंदिर, अमीरगंज चौराहा तक कायाकल्प अभियान के तहत कराए जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य एवं पार्क बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्य के निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद के दौरान प्राथमिकता से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की बात कर,निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे नाली के ऊपर के अतिक्रमण स्वेच्छा से अलग करने तथा निर्मित नई सड़क से तत्काल आवागमन ना करने का आग्रह किया। ताकि गुणवत्ता पूर्ण निर्मित सड़क का नागरिकों को अधिक समय तक लाभ प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अमीरगंज में अटल आश्रय के सामने नागरिकों के स्वास्थ्य और मनोरंजन की सुविधा से निर्मित कराए जा रहे पार्क की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को पार्क का व्यवस्थित रूप से विकास करने के निर्देश दिए।