महापौर ने मुक्ति धाम का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, चबूतरे की मरम्मत कर गेट लगाने पार्किंग स्थल, क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाल, चिताशेड के चारों तरफ पेवर ब्लाक, शौचालय निर्माण सहित वृहद पौधरोपण करने दिए निर्देश

महापौर ने मुक्ति धाम का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, चबूतरे की मरम्मत कर गेट लगाने पार्किंग स्थल, क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाल, चिताशेड के चारों तरफ पेवर ब्लाक, शौचालय निर्माण सहित वृहद पौधरोपण करने दिए निर्देश
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड भ्रमण के निर्धारित कार्यक्रम के दौरान राम मनोहर लोहिया वार्ड मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। महापौर ने शोकाकुल जनों के लिए सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई व्यवस्था में कमी पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए यहां पर परमानेंट एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के तत्काल निर्देश दिए। महापौर ने मुक्तिधाम प्रांगण के अंदर भ्रमण करते हुए यहां पर शंकर जी के चबूतरे के चारों तरफ क्षतिग्रस्त दीवाल तथा एक गेट बनाये जाने सहित मुक्तिधाम में चिता शेड के चारों ओर गंदगी होने से यहां पर पेवर ब्लाक लगाए जाने तथा बाउंड्री वाल की मरम्मत के निर्देश दिए। मुक्तिधाम प्रांगण में स्थित शोकसभा हाल की मरम्मत एवं यहां पर शौचालय निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था के लिये शेड तैयार है इसके नीचे पेवरब्लाक लगाकर दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की जाये।
महापौर ने मुक्तिधाम विकास समिति के संस्थापक राष्ट्रीय कवि मनोहर मनोज एवं समिति के अध्यक्ष अजय सरावगी से चर्चा करते हुए कहा कि मुक्तिधाम में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए समिति एवं निगम द्वारा पौधारोपण के बाद उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाएगा। नदी किनारे खाली पडी भूमि पर आदर्श पार्क बनाकर पौधरोपण किया जाये। नक्षत्र पार्क के लिए भी महापौर द्वारा विभिन्न प्रकार की औषधीय पौधे लगाए जाने पर चर्चा की गयी। महापौर ने कहा कि संवेदनायुक्त मुक्तिधाम स्थल के विकास के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा दलगत राजनीति से हटकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे यह एक ऐसा स्थल है जहां पर हर वर्ग समाज एवं लोगों की संवेदनाएं जुड़ी हुई है।इस मौके पर वार्ड पार्षद, इंजीनियर सहित अन्य की उपस्थिति रही।