प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा स्वच्छता का संदेश।
प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा स्वच्छता का संदेश।
कटनी ॥ नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन श्री आदेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की प्रतियोगिता मंे नगर को उच्च पायदान पर ले जानें हेतु नगर की सफाई व्यवस्था सहित रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करनें हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण की आयोजित गतिविधियों के तहत विगत दिवस निगम प्रशासन की सहयोगी संस्था द्वारा उपनगरीय क्षेत्र स्थित स्थित जैन काॅलोनी से नया गांव होते हुए एन.के.जे. बजरिया तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाकर अपनें घरों एवं दुकानों में दो डस्टबिन रखकर निकलनें वाले कचरे को डस्टबिन में ही रखनें तथा कचरे को निगम के कचरा वाहन में ही देनें हेतु अपील की गई। इस दौरान कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी गाईडलाइन अनुसार आवश्यक उपायों को अपनानें का संदेश भी प्रसारित किया गया। नगर में स्वच्छता बनी रहे इस हेतु राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थित चंडिका नगर की विभिन्न गलियों में जनजागरूकता रैली के माध्यम से घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखनें, गीले कचरे से जैविक खाद बनानें, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करनें की अपील की गई।