गीत संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा स्वच्छता का संदेश, प्रभात फेरी एवं संवाद से जगाई गई स्वच्छता की अलख
गीत संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा स्वच्छता का संदेश, प्रभात फेरी एवं संवाद से जगाई गई स्वच्छता की अलख
कटनी- नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण -2021 के तहत आयोजित की जानें वाली गतिविधयों की जानकारी प्रदाय की जाकर नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था में सहयोग प्राप्त कर नगर को स्वच्छता के श्रेष्ठ पायदान पर ले जानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में रोजाना विभिन्न स्वच्छता गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सुनील सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना आयोजित की जानें वाली स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों के तहत राजीव गांधी वार्ड की बस्तियो में संगीत मंडली एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से रहवासियों को सेग्रीगेशन की जानकारी प्रदाय की जाकर गीला सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखनें, पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए अमानक पालिथीन का उपयोग न करने तथा कोविड -19 संक्रमण से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगानें, साबुन से बार-बार हांथ धुलनें, भीड वाले क्षेत्रों से न जानें तथा सेनेटाईजर का उपयोग किये जानें की जानकारी प्रदान की गई।
महात्मा गांधी वार्ड में प्रभात फेरी एवं संवाद से जगाई गई स्वच्छता की अलख
निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे के निर्देशन में आज शनिवार को निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण की नियुक्त टीम के सदस्यों द्वारा निवर्तमान पार्षद श्रीमती जानकी राजाराम यादव, समाजसेवी उषा जैन, क्षेत्रीय वार्ड दरोगा की उपस्थिति में महात्मा गांधी वार्ड की विभिन्न गलियों घंटाघर क्षेत्र, गांधी गंज, घंटाघर, रामलीला मैदान में भमण कर प्रभात फेरी का आयोन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान कटनी को स्वच्छता में नंबर वन बनानें हेतु स्वच्छता संदेशों के नारे लगाते हुए वार्डवासियों से संवाद किया जाकर चार प्रकार के कचरे सूखा कचरा, गीला कचरा, जैविक अपशिष्ट तथा घरेलू हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया। शहर की उच्च रैंकिंग के लिए सकारात्मक फीडबैक देने तथा नगर की सफाई व्यवस्था में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जाकर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।