थीमेटिक ड्राईव एवं प्रभात फेरी के नारों से प्रसारित किया स्वच्छता का संदेश।
थीमेटिक ड्राईव एवं प्रभात फेरी के नारों से प्रसारित किया स्वच्छता का संदेश।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 की जागरूकता गतिविधियों के तहत रोजाना आयेजित की होनें वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में चन्द्र शेखर आजाद वार्ड में थीमेटिक ड्राईव एवं गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड की विभिन्न गलियों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 की गतिविधियों में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करनें के उद्धेश्य से आज प्रातः निगम की नियुक्त एजेंसी की टीम द्वारा नगर के धार्मिक स्थलों मस्जिद, मंदिर, गुुरूद्वारा तथा चन्द्र शेखर आजाद वार्ड स्थित सांई मंदिर के पास थीमेटिक ड्राईव का आयोजन किया जाकर श्रद्धालुओं को सर्वेक्षण की गतिविधियों से अवगत कराते हुए सर्वेक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर नगर को साफ सुथरा बनानें एवं प्रदेश में स्वच्छता के उच्च शिखर पर ले जानें की अपील की गई। गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड की विभिन्न गलियों में स्वच्छता के संदेश के नारों के सथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाकर रहवासियों से संवाद के माध्यम से धरों से निकलनें वाले गीले -सूखे एवं हानिकारक कचरे की जानकारी प्रदान करते हुए निकलनें वाले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखनें एवं निगम के कचरा संग्रहरण वाहनों मे ही डस्टबिन के कचरे को देकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई।