महिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम द्वारा मनरेगा संग्राम जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।
GPM/पेंड्रा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ‘मनरेगा’ को कमजोर किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर चलाए जा रहे ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत जीपीएम जिले में पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती विद्या राठौर के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बारी उमराव ग्राम में चौपाल लगाई गई, जहां ग्रामीणों, मनरेगा मजदूरों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विद्या राठौर ने कहा कि, मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार, सम्मान और आजीविका का मजबूत आधार है। उन्होंने आरोप लगाया कि
मजदूरी भुगतान में देरी, काम के दिनों में कटौती और बजट में कमी के कारण ग्रामीण मजदूरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीमती रेखा तिवारी जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस ने कहा कि, ग्रामीणों ने बताया कि, समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने से परिवारों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने और मजबूत करने के लिए निरंतर संघर्ष करेगी तथा ग्रामीणों की मांगों को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती विद्या राठौर, श्रीमती रेखा तिवारी जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस, कुसुम सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं मनरेगा मजदूर मौजूद थे।