केन्द्रीय मंत्री, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कल होगा सांसद खेल महोत्सव का विराट शुभारंभ,दीनदयाल परिसर में दिखी जबरदस्त रौनक

0

केन्द्रीय मंत्री, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कल होगा सांसद खेल महोत्सव का विराट शुभारंभ,दीनदयाल परिसर में दिखी जबरदस्त रौनक
कटनी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ के संकल्प को गति देने की दिशा में कटनी कल इतिहास रचने जा रहा है। 25 नवंबर को दीनदयाल खेल परिसर फॉरेस्ट प्ले ग्राउंड में होने वाला सांसद खेल महोत्सव अपनी भव्यता और विशालता के लिए पहले ही सुर्खियों में है। परिसर में तैयारियों ने अब अंतिम रूप ले लिया है और शहर में उत्साह का माहौल चरम पर है। इस महोत्सव को विशेष बनाने आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक डॉ. सतेंद्र सिंह लोहिया और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव, जिनकी मौजूदगी युवा प्रतिभाओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी।
भव्य शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के. एल. मुरूगन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे। इस अवसर पर खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के संयोजन में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पाण्डे, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति महोत्सव को विशेष बनाएगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार शाम दीनदयाल परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित कर संपूर्ण व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिले की मुडवारा, विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद विधानसभा से लगभग 30 हजार युवा, जनपद तथा तहसील स्तर से चयनित होकर अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उतरने को तैयार हैं। महोत्सव के विजेता खिलाड़ी 25 दिसंबर को पन्ना में होने वाले फाइनल में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव के दौरान कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वॉलीबॉल, रस्साकशी, एथलेटिक्स, मलखंभ, फुटबॉल सहित अनेक खेलों में रोमांचक मुकाबले होंगे।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा यह कटनी के लिए गर्व का अवसर है कि महोत्सव का शुभारंभ यहां से हो रहा है। यह मंच जिले की उभरती प्रतिभाओं के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
कटनी में बढ़ते उत्साह के बीच अब सभी की निगाहें कल के भव्य शुभारंभ पर टिकी हैं, जब हजारों खिलाड़ी और नागरिक इस खेल महोत्सव के साक्षी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed