जोर पकड़ने लगी मेडिकल कॉलेज की बहु प्रतिक्षित मांग.अब होंगा धरना प्रदर्शन, कटनी बंद का आव्हान शामिल होंगे सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल , आम जनता, व्यवसायी

0

जोर पकड़ने लगी मेडिकल कॉलेज की बहु प्रतिक्षित मांग.अब होंगा धरना प्रदर्शन, कटनी बंद का आव्हान
शामिल होंगे सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल , आम जनता, व्यवसायी

 

कटनी ॥ एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज की मांग
जोर पकड़ रही जिसको लेकर अब कई राजनैतिक दल के पदाधिकारी, समाजिक संगठन, व्यवसाई, अधिवक्ता और आम जनता एक ही मंच सें आम जनता की आवाज बनाकर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेजाने की मांग सरकार सें करेंगे । इससे पूर्व भी कई समाजिक संगठनों नें ने यह मुहिम शुरू की थी । इसी विषय पर संबन्धितों के द्वारा आम जन की पत्रकार वार्ता का आयोजन पूरे विषय के सबंध में जानकारी दी आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई कि मेडिकल कॉलेज की मांग को आवाज व समर्थन देनें के उद्देश्य से कार्य किया गया। अब तक कटनी को शासकीय मेडिकल कॉलेज नसीब नहीं हुआ ,जिलेवासियों के हाथ आ रहा तों मात्र आश्वासन, कई एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित की गई। इसका मंत्रियों से लेकर अफसरों ने ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। मंत्री, सांसद से लेकर विधायक तक यह दावा करते रहे कि शीघ्र ही कटनी में मेडिकल कॉलेज खुलेगा, लेकिन सिर्फ घोषणा और आश्वासन के सिवाय कटनी वासियों को कुछ हाथ नहीं लगा है। जिलेवासियों को बड़े सौगात की उम्मीद थी, लेकिन यह सिर्फ आस ही बनकर रह गई है। कटनी जिले का जनमानस लगातार शासकीय मेडिकल कॉलेज की बहु प्रतिक्षित मांग कर रहा है, जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन राजनीतिक दल आम जनता व्यवसायी जन सभी ने लगातार कटनी जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग जिला प्रशासन के माध्यम से, जिले के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से साथ ही विभिन्न माध्यमों से धरना प्रदर्शन, विभिन्न आंदोलनों के द्वारा सरकारों के कान में हमेशा रखी हैं, किंतु सरकार की हठधर्मिता के चलते कटनी जिले की बहु प्रतीक्षित मांग कटनी मेडिकल कॉलेज नहीं दिया गया जबकि कटनी से छोटी जगह बुधनी, दतिया, सिंगरौली सीधी, दमोह, सतना में मेडिकल की स्वीकृतियां दी गई है। आम जनता के द्वारा मेडिकल कॉलेज की मांग कों लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी जिसमे कटनी बंद का आह्वान भी किया गया जिसे 8 एवं 9 सितंबर को धरना एवं नगर ‘भ्रमण कर जिले के सभी व्यवसाईयों से कटनी बन्द हेतु अनुरोध करेंगे एवं 9 सितंबर कों शाम 6 बजे आजाद चौक से दिलबहार चौक कटनी स्टेशन तक मसाल जुलूस निकालकर कटनी बंद के लिए नगर की आम जनता, व्यवसाय प्रतिष्ठानों अन्य जागरूक् जनों से कटनी बंद की की अपील करेंगे । 11 मार्च सोमवार को संपूर्ण कटनी बंद की घोषणा के साथ सभी सामाजिक संस्थाओं , राजनीतिक दलों , व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का अनुरोध करेंगे जिससें कटनी मे मेडिकल कॉलेज की बहु प्रतिक्षित मांग की आवाज सरकार तक पहुंच सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed