निगम अध्यक्ष नें सागरपुल से लक्ष्मी पान भंडार तक मुख्य मार्ग का किया निरीक्षण जनसुविधा और श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि सीवर कार्य 24 घंटे में पूर्ण करने के निर्देश, सड़क निर्माण होगा शीघ्र प्रारंभ- मनीष पाठक

0

निगम अध्यक्ष नें सागरपुल से लक्ष्मी पान भंडार तक मुख्य मार्ग का किया निरीक्षण
जनसुविधा और श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि सीवर कार्य 24 घंटे में पूर्ण करने के निर्देश, सड़क निर्माण होगा शीघ्र प्रारंभ- मनीष पाठक
कटनी।। सागरपुल से लक्ष्मी पान भंडार तक शहर के अत्यंत महत्वपूर्ण एवं व्यस्त मुख्य मार्ग का निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से लंबित सड़क निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना एवं आमजन को शीघ्र राहत दिलाना रहा। वर्तमान में सड़क काफी जर्जर अवस्था में है जिससे राहगीरों एवं शरह के आम नागरिकों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व स्वीकृत किया जा चुका है जिसकी दस्तावेजों सहित संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है केवल सडक निर्माण होना शेष है । पूर्व में एलएनटी एवं रेलवे से संबंधित तकनीकी एवं निर्माण कार्यों के कारण इस सड़क के निर्माण में विलंब हुआ। वर्तमान में सीवर लाइन के कार्य प्रगतिरत होने के कारण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों को आवागमन में निरंतर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थल निरीक्षण के समय उपस्थित सीवर लाइन परियोजना के अधिकारी हार्दिक पटेल को निगम अध्यक्ष नें निर्देशित करते हुए कहा कि इस मार्ग के सीवर से संबंधित शेष सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीवर कार्य पूर्ण होते ही सड़क निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके।
निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने विशेष रूप से यह भी जानकारी दी कि रंगनाथ मंदिर के समीप 31 जनवरी 2026 से पूज्य संत इंद्रेश उपाध्याय के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में सड़क की अत्यंत खराब एवं जर्जर स्थिति के कारण कथा श्रवण हेतु आने वाले श्रद्धालुओं सहित शहर के नागरिकों को गंभीर असुविधा हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए निगमाध्यक्ष ने सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी को निर्देश दिए है कि सीवर से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण कर अवगत कराया जाए, ताकि कथा आयोजन की तिथि से पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि वे जनहित एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं है। निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराना सभी संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान शीवर प्रोजेक्ट अधिकारी सहित क्षेत्रीय नागरिकों की बडी संख्या में उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed