अमलाई बाजार में फैले कचरे के ढेर को नगर पालिका ने कराया साफ, बाजार को किया गया सैनिटाइज

0

 

अमली। धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र से लगे हुए अमलाई कालरी बाजार में को विभाजित के बढ़ते चरणों को देखते हुए हफ्तों से बाजार में फैले कूड़ा करकट को उठाकर सैनिटरीज़ भी किया गया। ज्ञात हो कि अमलाई, धनपुरी की सीमा आपस में जुड़ी हुई है, जिसके बारे में प्रतिदिन नगरपालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी द्वारा हर सुबह दौरा किया जाता है। इसी चरणों में पता चला कि कई दिनों से अमलाई दुर्गा मंदिर में सफाई करने वाले करमी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिस कारण से लगभग 7 दिन से कूड़ा करकट का ढेर लग चुका था, जिसे देखते हुए अमली कोरोना वालिंटियर टीम के जनपद सदस्य पवन चीनी, कैलाश लालवानी, न्यामुद्दीन अली, संतोष टंडन, संजय ओडवानी, सचिन पुरी, संजय शुक्ला, मनीष चौहान, राजन शर्मा,अरविंद साहनी आदि दर्जनों वालिंटियर के निवेदन पर तत्काल सफाई कर्मियों के साथ सैनिटाइज मशीन को भेजते हुए दुर्गा मंदिर बाजार को धनपुरी नगरपालिका सीएमओ रवि करण त्रिपाठी ने सफाई करवाया। इस बात से यह सूचकांक होता है कि आज भी कई अधिकारी इस महामारी के इस जंग में क्षेत्रीय बातों को छोड़कर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं, निश्चित रूप से यह धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी का सराहनीय निबंध रहा है। के अध्यक्ष प्रदीप पूरी सुनील ओटवानी आदि सैकड़ों लोगों ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed