नगरपालिका की अलग कहानी, उसमें भी सीएमओ की मनमानी
Shrisitaram patel – 9977922638
जनप्रतिविधियों के साथ-साथ, नपा के अधिकारी-कर्मचारी भी हुए बेलगाम
नगरपालिका की अलग कहानी, उसमें भी सीएमओ की मनमानी
पीआईसी बैठक को लेकर उठ रहे कई सवाल, नियम के विपरीत बैठक का बुलावा
विकास की जगह विनाश की ओर बढ रहा नगरपालिका पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। सीएमओ सिवांगी सिंह बघेल और अध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द्र ङ्क्षसह के द्वारा नियमों के विपरीत जाकर कार्य करने मे कोई गुरेज नही कर रहे है। जहां पीआईसी के सदस्य का त्याग पत्र मिलने के बाद भी, नियम के विपरीत सूचना देेेकर बैठक में बुलाने का स्वांग रच रहे है।
अनूपपुर। नगरपालिका परिषद अनूपपुर नगरवासियों के लिए अब भूत बंगला हो चुका है। यहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने मर्जी से चलते है तो जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों से विपरीत चल रहे है। अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मानकर संविधान के हितों की रक्षा करना ही छोड दिया गया है। मनमाना कार्यप्रणाली, नियमों के विपरीत बैठक, विपक्षियों को असम्मानित करने के साथ उच्चाधिकारियों को नगरपालिका की गतिविधियों पर ध्यान न देना गर्त की तरफ इशारा करता है। यही कारण है कि दो वर्षो बाद भी नगर परिषद अस्त व्यस्त दिखाई दे रहा है।
सीएमओ की अलग कहानी
निर्वाचन होने के उपरांत अनूपपुर जिले की एक ऐसी नगरपालिका है, जहां सबसे ज्यादा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। कोई भी सीएमओ यहां ढंग से कार्य करने में सफल नही हुआ। एक बार फिर जब नवागत सीएमओ सिवांगी ङ्क्षसह बघेल पहुंची तो नगरवासियों ने देखा तो नही परंतु अच्दे कार्य की उम्मीद जगी थी, परंतु यह भी नियमों के विपरीत कार्य करने में आगादा हो गई, जिससे नगरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होने पालिका परिषद अनूपपुर की प्रेसीडेंट इन काउंसिल की साधारण बैठक 20 जून को समय सायं 04 बजे सभा कक्ष में आयोजन किया करने की सूचना दी। सभी पीआईसी के सभापतियों को 19 जून को लिखित सूचना जारी करतेेे हुए बैठक में उस्थिति होने आमंत्रित किया।
यहां उठे सवाल
पालिका परिषद अनूपपुर की प्रेसीडेंट इन काउंसिल में सात सदस्य होते है, परंतु वर्तमान में एक ने त्याग पत्र दे दिया। पीआईसी की कुल सदस्य संख्या अब 6 है, उसके बावजूद भी बैठक बुलाया जा रहा है, जबकि जानकारो का कहना है कि जब तक पूरे 7 सदस्य पीआईसी में न हो तो वह बैठक बुलाया ही नही जा सकता है। लेकिन सीएमओ और अध्यक्ष की तानाशाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण नगरवासियों में कई तरह के सवाल उठ रहे है। वही जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवाांसी ङ्क्षसह बघेल से इस विषय में जानकारी चाहा जाता है तो वह कभी भी फोन नही उठाती और न ही उचित समझती है। कुल मिलाकर अपने मनमाने रवैये को ही प्रमुखता देती है। उन्हे नगर के विकास और नियमों से कोई लेना देना नही है।
पार्षद ने जताई नाराजगी
अनूपपुर नगर पालिका परिषद के सभापति सामान्य प्रशासन विभाग एवं पी.आई.सी.की सदस्यता से सुनीता (राधिका) बियानी ने 14 जून 2024 को त्यागपत्र दे दिया था। उसके पश्चात भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रेसीडेंट इन काउंसिल की साधारण बैठक 20 जून 2024 को आयोजित किए जाने के संबंध में जानकारी भेजी गई। जिस पर वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सुनीता (राधिका) बियानी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर स्मरण दिलाया है की दिनांक 14/06/2024 को मैंने अनूपपुर नगर पालिका परिषद के सभापति सामान्य प्रशासन विभाग एवं पी.आई.सी. की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने कहा कि त्यागपत्र देने के दिनांक से मुझे पी.आई.सी.के सदस्य से मुक्त मानते हुये कार्यवाही की जाये एवं इस संबंध से संबंधित बैठक का पत्र प्रेषित न किया जाये।
इनका कहना है
आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, मैं तत्काल इस विषय की जानकारी प्राप्त कर विधिसंगत कार्यवाही के निर्देश देता हूं।
अमन वैष्णव, एडीएम अनूपपुर