हत्या के प्रकरण का चंद घंटो के अंदर हुआ खुलासा

0

 

पैसों के लिये पति-पत्नि ने की थी हत्या

उमरिया। पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में चंद घंटो में खुलासा किया गया है। बताया जाता है कि जयप्रकाश पाटकार बोरवेल मशीन में मजदूरी का काम करता था, 17 जनवरी  को बाजारपुरा जाने की बात कहकर मोटर सायकल लेकर घर से निकला था, लेकिन रात तक वापिस नहीं आया। दूसरे दिन 18 जनवरी  को उसकी पतासाजी की गई। इस दौरान उसकी मोटर सायकल ग्राम निपनियां में खड़ी मिली, परंतु उसका कोई पता नहीं चला जिस पर थाना नौरोजाबाद में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मोटर सायकल निपनियां में खड़ी मिली थी, जिस कारण भाई की तलाश हेतु रिश्तेदारों के साथ उसी के आसपास तलाश कर रहे थे, निपनिया में कुट्ट सिंह राठौर के खेत में लगे आम के पेड़ के आगे अरहर की फसल के बीच जयप्रकाश पाटकार मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया, पुलिस द्वारा प्राथमिक कार्यवाही प्रारंभ कर मृतक के शरीर पर चोटो के निशान व लाश को हत्या कर छुपाने की नियत से खेत में फेंकने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

पूछतांछ में स्वीकारा जुर्म

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं विवेचना टीम को प्रकरण के निराकरण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, विवेचना टीम द्वारा मामले से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि मृतक को निपनिया निवासी शिवकुमार कोल के घर कई बार आते-जाते देखा गया है। जिस पर शिवकुमार कोल व उसकी पत्नी सुलोचना कोल से बारीकी से पूछताछ की गई, जिस पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया ।

कुल्हाड़ी से किया वार

मृतक जयप्रकाश पाटकार ने आरोपी शिवकुमार कोल को 15000 रूपये उधार दिये थे, जो कि आरोपी लौटा नहीं रहा था एवं कमाने के लिये बाहर गया था। मृतक बार-बार आरोपी शिवकुमार के घर जाकर उसकी पत्नी सुलोचना से अपने पैसे वापिस मांगता और न मिलने पर गाली गुप्तार करता। यह बात आरोपी के पता चलने पर वह वापिस आया और दोनो पति-पत्नि ने मिलकर मृतक से बदला लेने की योजना बनाई, 17 जनवरी को आरोपिया सुलोचना द्वारा मृतक को अपना पैसा ले जाने की बात कहकर बुलाया गया, उसी दौरान आरोपी शिवकुमार द्वारा कुल्हाड़ी से चार कर जयप्रकाश पाटकार की हत्या कर दी गई व लाश को छुपाने की नीयत से अरहर के खेत में फेंक दिया गया। आरोपीगण  शिवकुमार कोल उम्र 36 साल, सुलोचना उर्फ  सिलोचना पिता शिवकुमार कोल निवासी निपनिया है।

इनकी रही भूमिका

हत्या के प्रकरण के खुलासे में डॉ. जितेन्द्र सिंह जाट अनु. अधि. पाली, उप निरीक्षक राजभान धुर्वे,  शरद खम्परिया, एस. बी. सिंह,  त्रिवेणी मेसराम, सहायक उप निरीक्षक दिनेश पाण्डेय, पुरूषोत्तम गर्ग, प्रधान आरक्षक कामता सिंह, प्र.आर. चा. अंजनी मिश्रा, आरक्षक मो. शाहबुल, देवेन्द्र, दामोदर तिवारी एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

*****************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed