मुकेश दुबे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

गौरेला: स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलाया जाएगा।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में मुकेश दुबे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
श्री दुबे ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों से स्वास्थ्य व्यवस्था जाना।
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं कृमि मुक्ति दिवस के विषय पर डॉ कमल सोनी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम द्वारा दिनांक 27 फरवरी से 2 मार्च तक आंगनबाड़ी, स्कूल, शैक्षणिक संस्थानों में बूथ लगाकर दवा सेवन कराई जाएगी।
दिनांक 03 मार्च से 10 मार्च तक घर घर भ्रमण कर दवा सेवन कराई जाएगी।
दिनांक 11 से 13 मार्च तक माड अप राउंड छुटी हुई जनसंख्या को दवा सेवन कराई जाएगी।
इसके अलावा दिनांक 27 फरवरी से 13 मार्च तक मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निजी चिकित्सालय में ओपीडी के पास बूथ लगाकर दवा सेवन कराई जाएगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ कमल सोनी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ अभिमन्यु सिंह चिकित्सा अधिकारी, डॉ अर्गल चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ सहित राजकुमार रोहणी मंडल अध्यक्ष,शिव शर्मा पूर्व महामंत्री, सिद्धार्थ दुबे जिला महामंत्री मौजूद थे।