महापौर की गरिमामयी उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा का नववर्ष मिलन समारोह
महापौर की गरिमामयी उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा का नववर्ष मिलन समारोह
कटनी।। नववर्ष के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा एवं महाराजा मणिकुण्डल सेवा संस्थान, नगर सभा कटनी म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह अत्यंत सफल, यादगार एवं हर्षोल्लास से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम में नगर की महापौर श्रीमती प्रीती संजीव सूरी की गरिमामयी उपस्थिति समाजजनों के लिए गौरव का विषय रही।
समारोह के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने समाज की भूमि पर शासकीय सहयोग से भवन निर्माण कराए जाने का सकारात्मक आश्वासन दिया, जिसे समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनके इस आश्वासन से समाजजनों में उत्साह और विश्वास का संचार हुआ।
कार्यक्रम में समाज के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ—नृत्य एवं गायन—सभी का आकर्षण रहीं। वहीं महिलाओं द्वारा आयोजित रोचक खेलों और सामाजिक बंधुओं की आपसी हँसी-ठिठोली ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। समारोह में सभी ने शुद्ध घी से बने राजस्थान के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।
समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा किया गया उत्साहपूर्ण नृत्य कार्यक्रम की सुंदर परिणति बना।
वरिष्ठ समाजजनों ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन वर्ष में 2 से 5 बार अवश्य होने चाहिए, क्योंकि इससे समाज के लोगों को आपस में मिलने, समझने और जुड़ने का अवसर मिलता है। यही आपसी संवाद रिश्तों को मजबूत करता है और समाज को सशक्त बनाते हुए सामाजिक एकता व सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है। समारोह के सफल आयोजन पर अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मौसम गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं, माताओं, बहनों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नवयुवक मंडल के साथियों से भी आह्वान किया कि वे भविष्य में अधिक संख्या में सक्रिय भागीदारी निभाकर संगठन को और अधिक मजबूत करें तथा समाज सेवा के कार्यों में अपना अमूल्य समय समर्पित करें।