राजेंद्र टॉकीज चौराहे पर गूंजा बुलडोज़र का शोर: अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई शुरू!

0

 

शहडोल। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार राजेंद्र टॉकीज चौराहा बुधवार सुबह अचानक अफरातफरी का केंद्र बन गया, जब नगर पालिका का बुलडोज़र, ट्रक और भारी कर्मचारी बल के साथ इस क्षेत्र में पहुंचा। देखते ही देखते सड़क किनारे लगे ठेले, टीन शेड, दुकानें और अवैध निर्माण ढहने लगे। पुलिस बल की मौजूदगी के बीच यह कार्रवाई इतनी तगड़ी रही कि अतिक्रमणकारियों में भगदड़ सी मच गई।

नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल की तैनाती से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन ने लंबे समय से सड़क के दोनों किनारों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद यह सख्त कदम उठाया है। सुबह से ही अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और बिना किसी चेतावनी के अभियान को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र टॉकीज चौराहे से लेकर मुख्य बाजार मार्ग तक फुटपाथों पर ठेले, रेहड़ी-पटरी, निर्माण सामग्री और दुकानों के आगे किए गए कब्जों को हटाया गया। नगर पालिका के अमले में शामिल जेसीबी, ट्रक और कर्मचारी लगातार कार्रवाई में जुटे रहे। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान केवल इस इलाके तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य मुख्य चौराहों और बाजार क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, अतिक्रमणकारियों का कहना है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिससे उनके रोजगार पर सीधा असर पड़ा है। वहीं नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि “जनहित और यातायात सुविधा के लिए यह कदम अनिवार्य था।”

पूर्व में भी इसी क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा अवैध कब्जे लौट आए। इस बार प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल नगर पालिका की इस कार्रवाई ने पूरे शहर में सख्ती का संदेश भेज दिया है। लोग अब अंदाजा लगा रहे हैं कि अगला नंबर किस क्षेत्र का होगा, क्योंकि यह “अतिक्रमण हटाओ अभियान” फिलहाल रुकने वाला नहीं दिख रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed