रेल पांत चुराने सहित बड़ी-बड़ी चोरियों में लिप्त था कुख्यात अपराधी, कलेक्टर ने की एनएसए की कार्रवाई
रेल पांत चुराने सहित बड़ी-बड़ी चोरियों में लिप्त था कुख्यात अपराधी, कलेक्टर ने की एनएसए की कार्रवाई
कटनी। रेल पांत चुराने सहित बड़ी-बड़ी चोरियों में लिप्त कुख्यात अपराधी पर कलेक्टर ने की एनएसए की कार्रवाई की है ! इस संबन्ध में जानकारी कें अनुसार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने एक कुख्यात अपराधी पर एनएसए की कार्रवाई की है। कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि विनोद राज चौहान उर्फ विनोद मराठा उम्र 44 वर्ष निवासी रिद्धि सिद्धि कॉलोनी थाना बसंतपुर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 2001 से लगातार संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। रेल पांत चुराने सहित बड़ी-बड़ी चोरियों में लिप्त था। जनवरी 2020 में नैनपुर में 3 करोड रुपए से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 2 दर्जन से अधिक संगीन अपराध विनोद मराठा पर दर्ज हैं। आरपीएफ द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद एनएसए की कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा को सौंपा गया। कार्रवाई के लिए फाइल तैयार कर कलेक्टर के सामने पेश की गई इस पर विनोद मराठा पर ऐसी कार्रवाई की गई है। बता दें कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर की गई है। रेल पांत आरोपी चुराता था जिसे गंभीर हादसा हो सकता था जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई।