कोरोना को हराकर जंग जीतने वालों का आंकड़ा हुआ 10 लाख के पार
नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा भले ही 16 लाख के करीब पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें से 10 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक. देश में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 84 हजार से अधिक है, जिसमें 10 लाख 21 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं. कोरोना की चपेट में आकर अब 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख 27 हजार से अधिक है. कोरोना के अधिकतर मरीज असिम्टोमैटिक हैं, यानी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. एक्टिव केस में करीब 10 फीसदी मरीज ही सीरियस कंडीशन यानी गंभीर हालत में हैं.
मध्य प्रदेश में 30 हजार से अधिक कंफर्म केस
आप को बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 199 नए मरीज भोपाल में मिले हैं. राजधानी भोपाल में मरीजों की कुल संख्या 5872 हो गई है. इसके अलावा इंदौर में नए 74 मरीज मिले और यहां कुल संख्या 7132 हो गई है.