मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के एमडी व्ही किरण गोपाल राव कें द्वारा देवगांव सब स्टेशन का ऑफिस प्रारंभ
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के एमडी व्ही किरण गोपाल राव कें द्वारा देवगांव सब स्टेशन का ऑफिस प्रारंभ
कटनी ॥ विगत दिनों मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के एमडी व्ही किरण गोपाल राव जी से देवगांव सब स्टेशन का ऑफिस प्रारंभ कराने की मांग की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए ऑफिस का कार्य प्रारंभ किया ।मांग पूरी हुई एवं सभी क्षेत्रवासियों को वहां पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की सुविधा ऑफिस के जरिए मिलने लगी ।सभी का प्रयास सफल । रीठी विकास मंच के सभी साथियों को धन्यवाद।