जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिथलेश जैन के नेतृत्व में निवर्तमान पार्षदों ने आयुक्त को विभिन्न जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिथलेश जैन के नेतृत्व में निवर्तमान पार्षदों ने आयुक्त को विभिन्न जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
कटनी सुनील यादव ! मिथलेश जैन ने बताया कि नगर पालिक निगम कटनी से संबंधित निम्न बिन्दूवार समस्याएॅं हैं, जिसके संबंध में समय – समय पर प्रशासक एवं आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी अवगत् कराया गया है । इसके बावजूद समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण नहीं हो रहा है, जिससे जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण परेशान हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी के हितग्राहियों के द्वारा राशि जमा करने के बावजूद उन्हें भवनों का कब्जा नहीं दिया जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना की कंसलटेंट कंपनी इजिस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूर्व शिकायतों अनुसार जाॅंच की जावे । कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समग्र आई.डी. बनाने / सुधार करने में भारी गड़बड़ियाॅं आर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसके कारण जनता परेशान है । बार-बार मौखिक एवं लिखित रुप से कहे जाने पर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है, दोषी व्यक्तियों को वहाॅं से हटाते हुए समय सीमा में कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जावे ।ज्ञापन में मांग की गई है कि बीपीएल व एपीएल के राशन कार्ड (परिवार परिचय पत्र) बनाकर नहीं दिये जा रहे हैं, जिससे कि नागरिक भटकते रहते हैं और परेशान हो रहे हैं । अतः उन्हें परिवार परिचय पत्र बनाकर दिये जाने की कार्यवाही की जावे । -अमृत योजनांतर्गत् सीवर लाईन के ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जावे, उनके द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जा रहा है, पाईप लाईन व सड़के क्षतिग्रस्त की जा रही है और एग्रीमेंट के अनुसार पाईप लाईन मरम्मत एवं रोड रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किया जा रहा है तथा गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है । अमृत योजना के जल कार्य के अंतर्गत् न तो पाईप लाईन पूरी डाली गई है और न ही सभी हितग्राहियों को अमृत योजनांतर्गत् कनेक्शन प्रदान किये गये हैं ।पूर्व भाजपा महापौर के समय में परिषद की स्वीकृति के बिना अवैध रुप से मेयर इन कौंसिल द्वारा स्वच्छता शुल्क के नाम पर 50/- रुपये से 10,000/- रुपये प्रतिमाह तक का टैक्स लगा दिया गया है, उसे तत्काल समाप्त किया एम.एस. डब्ल्यू स्वस्छता ठेकेदार को मात्र कचड़ा उठाने हेतु प्रतिमाह 30 से 35 लाख रुपये दिये जा रहे हैं लेकिन उसके द्वारा नियमित रुप से कचड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है और इस योजना में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है । इस संबंध में सभी शिकायतों की एवं अनुबंध अनुसार तत्काल जाॅंच की जावे ।नागरिकों को 24 घंटे पानी देने का झूठा आश्वासन देकर जलकर की दर 90/- रुपये से बढ़ाकर 150/-रुपये प्रतिमाह कर दी गई और उस पर प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोत्री की गई है। वादे के बावजूद लोगों को 24 घंटे पानी नहीं दिया जा रहा है बल्कि बमुश्किल से 1/2 घंटा पानी मिलता है, कहीं – कहीं दो टाईम की जगह एक टाईम ही पानी मिलता है । ट्यूबवैल व हैंडपंपों की समय पर मरम्मत नहीं होती । ट्रांसपोर्ट नगर योजना को पूर्ण करते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को अविलंब ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जावे । सफाई कर्मचारियों को तत्काल फिक्स वेतन का लाभ दिया जावे एवं सभी कर्मचारियों को विनियमित करने का कार्य किया जावे । शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ चुकी है । इस ओर विशेष ध्यान देते हुए शहर को साफ-सुथरा बनाने का कार्य किया जावे । नगर निगम की नगर सुधार न्यास काॅलोनी स्थिति योजना क्रमांक- 6 में नगर निगम के भूखंड को अवैध रुप से रजिस्ट्री द्वारा विक्रय कर दिया गया लेकिन इस संबंध में नगर निगम द्वारा क्रेता, विक्रेता की मिलीभगत से उनको संरक्षण दिया जा रहा है और उनके विरुद्ध आज तक एफ.आई.आर. दर्ज नहीं कराई गई है, जो कि तत्काल कराई जावे । वेद बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा काॅलोनी निर्माण में विकास कार्य पूर्ण किये बिना एवं लोगों को सुविधाएॅं दिये बिना भूखंड एवं भवन का विक्रय किया जा रहा है । इस संबंध में पूर्व में भी की गई शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और भ्रष्टाचार किया जा रहा है । इस संबंध में समय सीमा में तत्काल कार्यवाही की जावे ।
पूर्व से निर्मित अवैध काॅलोनियों को वैध करते हुए वहाॅं पानी, सड़क, नाली, बिजली के विकास कार्य कराये जावे ताकि नागरिकों की परेशानियों का हल हो सके । अन्य अवैध निर्मित काॅलोनियों पर रोक लगाई जावे एवं जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यकाल में अवैध काॅलोनी निर्मित हुई हैं, उनके समेत अवैध कालोनी निर