वर्दी उतार नहर में कूदे चौकी प्रभारी ने बचाई दो की जान
वर्दी उतार नहर में कूदे चौकी प्रभारी ने बचाई दो की जान
कटनी। बिलहरी चौकी प्रभारी के.के.पटेल को घुघरा के समीप बरगी बांध की नहर में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली। गांव अन्य युवकों की मदद से युवकों की जान बचाने में सफलता तो मिल गई लेकिन तब तक तीसरे युवक की सांसें थम चुकी थीं। लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद उसका भी शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान तेवरी निवासी अंशुल असाटी पिता अवसर असाटी (25) के रूप में हुई। चौकी प्रभारी के नहर से शव निकालने का वीडियो भी सामने आया है।जानकारी के अनुसार तेवरी के युवक देवी प्रतिमा विसर्जन करने बिलहरी चौकी के अंतर्गत घुघरा स्थित कटनी नदी पहुंचे थे। दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया। पानी साफ नहीं होने से तीन युवक अंशुल असाटी, मोनू असाटी एवं राजुल असाटी 500 मीटर दूर बरगी बांध की नहर में नहाने चले गए। बताया जाता है कि तीनों युवकों को तैरना नहीं आता था। बिलहरी चौकी प्रभारी के.के.पटेल को घटना की जानकारी देकर तत्काल घटना स्थल पहुंचने का आग्रह किया। बिलहरी चौकी प्रभारी श्री पटेल ने बिना एक पल गवांए वर्दी उतार कर नहर में उतर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों की जान बच गई। तीसरे युवक को नहीं बचाया जा सका।