विकास की रफ्तार तेज है, पहली बार जगमगाया बिजली की रौशनी से पतेराटोला।

GPM -वर्षों से अंधेरे में रहा पतेराटोला वार्ड नं 1 आज बिजली की रौशनी से हुआ जगमग।
नगरपालिका परिषद गौरेला के वार्ड नं 1 पतेराटोला के मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से वार्ड में अंधेरा पसरा रहता था।इस समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने पिछले सभी नगर पंचायत के अध्यक्षों से गुहार लगाई, चिठ्ठी पत्री लिखी लेकिन इस वार्ड की सड़कों को रौशन करने की सुध किसी भी अध्यक्ष ने नहीं ली।
नगर गौरेला के विकासपुरुष के रूप में सजगता से कार्य कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने अपने चुनाव के दौरान इस विकराल समस्या को जाना और इसे दूर करने के लिए वार्डवासियों को आश्वस्त भी किया था।
शपथग्रहण के तत्काल बाद से मुकेश दुबे ने नगर गौरेला में विकास कार्य को महत्व देते हुए अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पिछले महीने ही वार्ड नं 01 में पतेराटोला मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने का भूमिपूजन किया था, और आज वह दिन भी आ गया जब पतेराटोला वार्ड की मुख्य मार्ग स्ट्रीट लाइट की रोशनी में चमक उठी।
वर्षों लंबित मांग को आज पूरा होते देख वार्डवासी खुशी से झूम उठे और उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे का आभार व्यक्त किया।