यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का अभियान तेज़, 880 वाहन चालकों पर कार्रवाई हेलमेट,सीटबेल्ट ज़रूरी,शराब से दूरी का जागरूकता संदेश,राह-वीर बने मददगार
यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का अभियान तेज़, 880 वाहन चालकों पर कार्रवाई हेलमेट,सीटबेल्ट ज़रूरी,शराब से दूरी का जागरूकता संदेश,राह-वीर बने मददगार
कटनी।। सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने और लोगों की जान बचाने के लिए कटनी पुलिस निरंतर सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी लगातार चलाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों का उल्लंघन और शराब पीकर वाहन चलाना है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने 10 जून 2025 से विशेष अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही शुरू की। आंकड़ों के अनुसार 15 सितम्बर 2025 तक ऐसे 880 वाहन चालकों को पकड़ा गया है, जिन्होंने शराब पीकर वाहन चलाकर स्वयं और दूसरों की जान जोखिम में डाली। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी और सख़्ती से जारी रहेगी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार 8 सितम्बर से 22 सितम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में यातायात नियम तोड़ने वालों पर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने अब तक तेज गति से वाहन चलाने पर 02, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 282, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने पर 222, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने पर 09, शराब पीकर वाहन चलाने पर 73, रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 29 कार्यवाही की है। इन कार्यवाहियों के साथ ही पुलिस आमजन को समझाइश भी दे रही है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। पुलिस समय-समय पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान संचालित करती रहती है। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करना न सिर्फ़ कानूनी ज़िम्मेदारी है बल्कि यह हर नागरिक की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
राह-वीर योजना से बचाई गई ज़िंदगियाँ
यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को समय पर मदद मिले, इसके लिए राह-वीर योजना का क्रियान्वयन भी पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को राह-वीर आशीष तिवारी और सचिन यादव ने गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। यह न सिर्फ़ मानवता की मिसाल है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी है। पुलिस ने जिलेवासियों से पुनः अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। शराब पीकर वाहन न चलाएँ। दोपहिया पर हेलमेट और चारपहिया में सीटबेल्ट का उपयोग ज़रूरी करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। सुरक्षित वाहन चलाएँ और सुरक्षित रहें।
पुलिस का मानना है कि यदि प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों के प्रति सजगता दिखाए, तो सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी कमी लाई जा सकती है और अनेक निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती है।