ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बन रही अध्यक्ष, बांट रही साल और गर्म स्वेटर

ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बन रही अध्यक्ष, बांट रही साल और गर्म स्वेटर
विधायक प्रतिनिधि ने बटाया हाथ, ठंडी में स्वेटर पाकर खुश हुए नौनिहाल
अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा बढती ठंड को देखत हुए जरूरतमंदो को गर्म पकडे वितरित किये। वार्ड क्रमांक-01 में पहुंच कर उन्होने क्षेत्र के जरूरतमंद, बुजुर्ग, मजदूर वर्ग व महिलाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए तथा ठंड से बचाव एवं सर्द हवाओं में रात बिताने वाले लोगों को स्वेटर, साल सहित गर्म कपडों का वितरण किया। ठंड भरे मौसम में गर्म पकडे पाकर लोगों में खुशी दिखी। इस पूरे सेवाभाव में विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता के द्वारा हाथ बटाया गया। उन्होने उन्होने कहा कि समय-समय पर गरीबों की मदद करने का कार्य करते रहे है। साथ ही उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहते है। आगे भी सभी साथियों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य करते रहेंगे।