जश्ने ईद मिलादुन्नबी क़े जुलुस ने किया धनपुरी नगर का भृमण,लब्बैक या रसूलुल्लाह की सदाओ से गूंज़ी नगर की ग़ालिया

0
(अतीक खान)
धनपुरी। हुजूर मुस्तुफा सल्लवालहे  वसल्लम की यौमे पैदाइस  क़े मौक़े पर अमन शांति और मुहब्बत का पैगाम देने वाले रहमताल्लिल आलमीन बन कर आए थे और इसी का संदेश पूरी दुनिया क़ो उन्होंने दिया, आज धनपुरी नगर में ईद मिलादुन्नबी क़े मौक़े पर सभी मस्जिदों से जुलुसे मुहम्मदी निकाला गया, जिसमे नूरी मस्जिद, मस्जिदे बिलाल, मस्जिदे गौसे आज़म, अपनी अपनी मस्जिदों से इकट्ठा हो कर दारुल उलूम मुजाहिदे मिल्लत कच्छी मोहल्ला धनपुरी में एकत्रित हुए, जहा पर मदीना जामा मस्जिद क़े सभी जिम्मेदार इकट्ठा हों कर आए हुए सभी मस्जिदों क़े जुलुस का इस्तक़बाल किया, जिसमे दारुल उलूम मुजाहिदे मिल्लत क़े नाजिमें आला खलीफाये हुजूर सरकारे कला मुफ़्ती मौलाना मंसूर आलम असरफी, मदीना जामा मस्जिद क़े पेश ईमाम मुफ़्ती व मौलाना तनवीर रज़ा साहब,हाजी मोहम्मद अशरफ,मोहम्मद सलीम (पूर्व पार्सद) शेख फारूख,मोहम्मद नदीम गुड्डा (मछली वाले) , मोहम्मद असलम मामा,मोहम्मद, हाजी दाऊद अशरफी, शकील,मोहम्मद इमरान इम्मू,मोहम्मद रामज़ान(मोलाई) मोहम्मद मज़िद, मोहम्मद शकील, मोहम्मद शाहिद अफरीदी,मोहम्मद शाहबाज़, शहीद छोटा पार्सद, मोहम्मद इरफ़ान पत्रकार, शकील पत्रकार,  वा सभी छोटे बड़ो ने
ने जुलूस का खैर मखदम, किया,मदीना जामा मस्जिद क़े  सदर मोहम्मद फरीद ने आए हुए जुलुसे मोहम्मदी का स्वागत,इस्तक़बाल,खैर मखदम किया, इसके बाद जुलुसे मुहम्मदी धनपुरी नगर का भृमण करते हुए पूरे नगर में अमन और शांति क़े साथ निकला, लब्बैक या रसूलुल्लाह की सदाओ से पूरा नगर गुंजमान रहा, इसमें भारी तादात में नौजवान,बच्चे, बूढ़े, बुजुर्गो, और बच्चियां शामिल हुई,नगर में आपसी भाईचारे और एकता सबसे बड़ा नज़ारा देखने क़ो आज मिला जहाँ एक ओर  पंडाल में गणपति विराजमान हैं हिन्दू मुस्लिम कोमी एकता की मिसाल धनपुरी में हमेशा से पूरे संभाग क़े लिए उदाहरण बनी हैं जहाँ हिन्दू भाइयो ने जुलुस का स्वागत फूल मलाओ और मिठाई खिला कर किया, पूरे नगर में जुलुसे मोहम्मदी का भव्य स्वागत किया गया और लोगो क़ो फल  मिठाई शर्बत पेश किया गया।
जुलुस पर जम कर बरसे बादल
जुलुसे मुहम्मदी जब मदीना जामा मस्जिद कच्छी मोहल्ला  से गुजर तो मौसम बिल्कुल साफ़  था,सभी लोग बड़े उत्साह क़े साथ लब्बैक  या रसुलल्लाह क़े नारे बुलंद करते हुए चल रहे थे अचानक काले बादल प्रकट हुए और बारिश शुरू हों गई ,लोग और सादए बुलंद करते रहे अल्लाह की इस न्यमात भरी बारिश में लोग भीगते रहे और ज़ोर ज़ोर से नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर की सदाए बुलंद करते रहे, कुछ देर पानी गिरने क़े बाद आसमान पुनः साफ़ हो गया और लोग फिर पूरे उत्साह और उमंग क़े साथ जुलुसे मुहम्मदी में शामिल हों कर नगर भृमण पर निकल पड़े।
धनपुरी नगर का भृमण करते हुए  जुलुसे मोहम्मदी इमाम बाड़ा धनपुरी पंहुचा जहाँ पर जुलुस की सरपरसती करने वाले लोग इकठ्ठा हुए और भारत की अमन चैन शांति की दुवा अपने रब से मांगी धनपुरी नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिएएस दी ओ पी धनपुरी  विकास पांडे क़े कुशल मार्गदर्शन और थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेंन्द्रो द्वारा लगतार नगर में पैदल फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, जुस्त कानून व्यवस्था क़े लिए संकल्पित माधप्रदेश पुलिस क़े जवान नगर क़े चप्पे चप्पे पर नज़र जामए रहे,
धनपुरी जामा मस्जिद प्रांगण में  सभी धर्म समुदाय क़े लोगो क़े लिए लंगर का इंतज़ाम किया गया लंगर कमेटी क़े सदर मोहम्मद इमरान इम्मू में जानकारी देते हुए बताया की हर साल की तरह इस साल भी बड़े तादाद पर लंगर का इंतज़ाम किया गया हैं जो सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक बिलाताखीर जारी रहेगा, हमारी कमेटी क़े नौजवान, लंगर कमेटी क़े पूरे सदस्य हर वक़्त लंगर कमेटी क़े सदस्य मौजूद रहेंगे आए हुए मेहमानो क़ो किसी भी तरह की तकलीफ य परेशानियों का सामना ना करना पड़े, जामा मस्जिद कमेटी ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
तीन बच्चियों का हुआ  निकाह
मदीना जामा मस्जिद कच्छी मोहल्ला क़े सदर व निकाह कमेटी क़े सरपरस्त, शेख फारूख,हाजी असरफ, मोहम्मद नदीम गुड्डा (मछली वाले )मोहम्मद असलम मामा, ने बताया की बच्चियों क़े घेरलु उपयोग और जरूरत का सामान नव दम्पति क़ो उपहार स्वरुप दिया गया, इस मौक़े पर नगर क़े सभी वरिष्ठ जनो ने दूल्हा दुल्हन क़ो दुवाएँओ से नवाज़ा।
इनकी मौजूदगी में सम्पन्न हुआ सफल जुलुसे मोहम्मदी
धनपुरी नगर क़े गडमान्य नागरिकों और प्रबुद्धजनों क़े प्रयास से यह कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ जिसमे इनकी भूमिका रही, सरपरस्त हाजी इसाक मास्टर हाजी साबिर हाजी शकील खान हाजी पीर अली हाजी खलील खान हाजी शेख बल्लू हाजी अशफाक खान हाजी कयूम वारसी हाजी इम्तियाज शेख अख्तर शेख नवाब राशिद खान सदर शाहनवाज अंसारी हाजी सलीम आरिफ अली रज्जाक अली रिफत अली इस्माइल खान शाहिद खान इस्माइल आतिशबाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed